मिर्च के पौधे में नहीं लग रही है मिर्च, एकबार पौधे में डालें तड़के में लगने वाली ये चीज हर गुच्छे में लगेगी 3-4 मिर्च, जाने नाम

On: Tuesday, October 28, 2025 10:00 AM
मिर्च के पौधे में नहीं लग रही है मिर्च, एकबार पौधे में डालें तड़के में लगने वाली ये चीज हर गुच्छे में लगेगी 3-4 मिर्च, जाने नाम

मिर्च के पौधे में फल फूल की पैदावार बढ़ाने के लिए पौधे को पहले पोषक तत्व से भरपूर खाद देना चाहिए। जिससे पौधे में मिर्च की उपज बहुत अच्छी होती है। तो चलिए इस लेखे के माध्यम से जानते है कौन सी खाद देना फायदेमंद साबित होता है।

मिर्च के पौधे में लगेगी गुच्छों मिर्च

किचन गार्डनिंग के शौकीन लोगों के अलावा भी कई लोग अपने घर में मिर्च का पौधा लगाते है लेकिन पौधे से हमेशा ये शिकायत होती है की इस पौधे में फूल तो आते है लेकिन झड़ जाते है ऐसा पौधे में पोषक तत्व की कमी से होता है मिर्च के पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे को प्राकृतिक रूप से पोषण देती है और पौधे की ग्रोथ को बढ़ाती है ये खाद पौधे में डालना बहुत आवश्यक होता है।

मिर्च के पौधे में डालें ये खाद

मिर्च के पौधे में डालने के लिए हम आपको गोबर की कम्पोस्ट खाद, तड़के में इस्तेमाल होने वाली सरसों के दानों का पाउडर, और पोटेशियम से भरपूर केले के छिलके के पाउडर के बारे में बता रहे है। ये सभी चीजें पौधे के लिए एकदम ऑर्गेनिक खाद के रूप में काम करती है। जिससे पौधे में फूल और फल की संख्या बढ़ती है और फूल झड़ने की समस्या भी खत्म हो जाती है। ये खाद देने के साथ-साथ पौधे को धूप भी देना चाहिए। मिर्च के पौधे को सुबह की धूप में रखना चाहिए साथ ही महीने में एक से दो बार पौधे में राख का छिड़काव भी करना चाहिए जिससे पत्तियों में कीड़े नहीं लगते है।

कैसे करें प्रयोग

मिर्च के पौधे में खाद डालने से पहले मिट्टी जो गहरी गुड़ाई करना चाहिए फिर मिट्टी में 2 मुट्ठी गोबर की खाद, 2 चम्मच सरसों के दानों का पाउडर, और 2 चम्मच सूखे हुए केले के छिलकों के पाउडर को डालना है। इनके अलावा पौधे में पानी की सिंचाई करने के बाद पौधे में राख का छिड़काव भी करना चाहिए जिससे पौधे में कीड़े नहीं लगते है और मिर्च की पैदावार कई गुना मात्रा में बढ़ जाती है। इन खाद का उपयोग महीने में कम से कम दो बार जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़ेनींबू के पौधे में कभी नहीं आए फल ? तो पौधे में डालें नुट्रिशन से भरी अमृत जैसी ये खाद, इतने फल लगेंगे की पडोसी देखकर चौंक उठेगा