मेथी की पत्तियों में कीड़ों का अटैक तेजी से होता है इसलिए समय-समय पर पौधों की देखरेख और इस घोल का स्प्रे करते रहना चाहिए जिससे मेथी की पत्तियों की उपज जबरदस्त होती है।
मेथी की पत्तियों को कीड़ों से बचाएं
अक्सर लोगों को बागवानी या किचन गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने बगीचे में मौसमी सब्जियां लगाते है ठंड के दनों में मेथी का सीजन रहता है।लोग अपने बगीचे में मेथी की भाजी उगाना बहुत पसंद करते है मेथी के पौधों में ध्यान देना बहुत जरुरी होता है क्योकि कीड़े इसकी पत्तियों में जल्दी लगते है और पत्तियों को चट कर खा कर साफ कर देते है जिससे मेथी की पैदावार अच्छी नहीं मिल पाती है आज हम आपको एक ऐसे घरेलू चीजों से बने कीटनाशक के बारे में बता रहे है जो मेथी के पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। ये एकदम ऑर्गेनिक होता है जो पौधों को सिर्फ फायदे पहुंचाता है।

पौधों में करें इस घोल का स्प्रे
मेथी के पौधों में स्प्रे करने के लिए हम आपको हल्दी, नींबू के रस, और नीम के तेल से बने घोल के बारे में बता रहे है ये एक बहुत फायदेमंद उत्कृष्ट जैविक कीटनाशक है जो पौधों को कीट रोगों से एकदम सुरक्षित रखता है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। हल्दी में करक्यूमिन नामक एक तत्व होता है जो प्राकृतिक रूप से कीटनाशक और फफूंदनाशक होता है। नींबू के रस में मौजूद सिट्रिक एसिड कीड़ों को दूर भगाता है साथ ही ये फंगल संक्रमण से भी बचाव करता है। नीम का तेल एफिड्स, मकड़ी के कण, मिलीबग और पाउडरी मिल्ड्यू जैसे कई कीटों और फंगल रोगों को नियंत्रित करता है। इन चीजों से बने घोल का उपयोग मेथी के पौधों में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें प्रयोग
मेथी के पौधों में हल्दी, नींबू के रस, और नीम के तेल से बने घोल का छिड़काव बहुत फायदेमंद होता है इसे तैयार करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच हल्दी पाउडर दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच नीम के तेल को डालकर एक स्प्रे बोतल में भर लेना है फिर इसे अच्छे से मिक्स कर के मेथी के पौधों पर स्प्रे करना है। ध्यान रहे इसका स्प्रे सुबह करें या शाम के समय। सूरज की रोशनी में नहीं करना है। ऐसा करने से मेथी की पत्तियां कीटों से मुक्त रहेगी।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













