इस फसल की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी डिमांड बाजार में सालभर बहुत रहती है इसकी खेती किसानों को जरूर करना चाहिए जिससे बहुत जबरदस्त मुनाफा होता है।
ATM मशीन की तरह पैसा देगी ये फसल की खेती
मूंगफली की खेती भारत में एक प्रमुख तिलहन फसल के रूप में की जाती है। इसकी खेती के लिए उच्च भंडारण क्षमता वाली किस्म का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि मूंगफली की डिमांड बाजार में सालभर होती है और लोग इसे स्टोर करके रखते है जिससे पूरे साल बाजार में बेच सके मूंगफली की खेती के लिए आज हम आपको बहुत जबरदस्त किस्म के बारे में बता रहे है ये किस्म मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है क्योकि इसके दाने अच्छी क्वालिटी वाले होते है जिस कारण जल्दी बिक जाते है। ये किस्म ईएलएस और एलएलएस जैसे रोगों के प्रति सहिष्णु होती है। इस किस्म के दाने में तेल की मात्रा लगभग 49% के करीब होती है। हम बात कर रहे है मूंगफली की जेजीएन-23 किस्म की ये मूंगफली की एक उन्नत और लोकप्रिय किस्म है।

मूंगफली की जेजीएन-23 किस्म
मूंगफली की जेजीएन-23 किस्म की खेती व्यावसायिक रूप से की जाती है। इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली या दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। इसकी खेती के लिए पहले खेत की जुताई करना चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालना चाहिए और बुवाई से पहले बीज शोधन करना चाहिए जिससे कीट रोग लगने का खतरा ज्यादा नहीं रहता है। इसकी खेती में पंक्तियों के बीच 30 सेमी और पौधों के बीच 10 सेमी की दूरी रखना चाहिए। इसकी खेती में वर्मी कम्पोस्ट, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश का उपयोग उचित मात्रा में करना चाहिए। बुवाई के बाद मूंगफली की जेजीएन-23 किस्म की फसल लगभग 90 दिनों में तैयार हो जाती है।
बंपर होगी उपज
मूंगफली की जेजीएन-23 किस्म की खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलती है एक हेक्टेयर में मूंगफली की खेती करने से लगभग 15 से 20 क्विंटल तक उपज मिलती है आप इसकी खेती से लाखों की कमाई आराम से कर सकते है। ये किस्म उच्च गुणवत्ता वाली होती है जिस कारण मार्केट में इसके दाम भी अच्छे प्राप्त होते है। मूंगफली की जेजीएन-23 किस्म की खेती जरूर करना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













