लौकी के पौधे से चाहिए स्वस्थ सुंदर लौकी तो पौधे में डालें ये खाद, एक बेल में लगेगी 4-5 लौकी माली भी खुद करता है इस्तेमाल, जाने नाम

On: Wednesday, October 22, 2025 9:00 PM
लौकी के पौधे से चाहिए स्वस्थ सुंदर लौकी तो पौधे में डालें ये खाद, एक बेल में लगेगी 4-5 लौकी माली भी खुद करता है इस्तेमाल, जाने नाम

लौकी के पौधे में फलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पौधे में ये खाद देना आवश्यक होता है। जिससे पौधे में लगे फल में कीड़े नहीं लगते है एकदम स्वस्थ सुंदर लौकी उगती है। तो आइये इसके बारे में और विस्तार से जानते है ,

एक बेल में लगेगी 4-5 से भी ज्यादा लौकी

कीचन गार्डनिंग का ट्रेंड धीरे-धीरे सब फॉलो कर रहे है और अपने घर के बगीचे में तरह-तरह की ऑर्गेनिक सब्जियां उगाना पसंद कर रहे है। अक्सर लोग अपने घर के बगीचे में लौकी की बेल उगाना पसंद करते है। लौकी की बेल में फल तो आते लेकिन कई कीट उसे खराब कर देते है जिससे लौकी की उपज अच्छी प्राप्त नहीं हो पाती है। लौकी की बेल से लौकी के फलों की उपज अच्छी प्राप्त करने के लिए आज हम आपको बहुत शानदार लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है ये खाद पौधे में पोषण की कमी को पूरा करती है और पौधे के लिए एक कीटनाशक का भी काम करती है। इस खाद को घर में बनाना बहुत आसान है।

लौकी के पौधे में डालें ये खाद

लौकी के पौधे में खाद डालने के साथ-साथ उसकी देख रेख भी अच्छे से करना चाहिए लौकी की बेल को सहारे की जरूरत होती है इसलिए बेल को लकड़ी, बांस या रस्सी की मदद से सहारा देना चाहिए। लौकी के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करते रहना चाहिए जिससे मिट्टी भुरभुरी रहती है और जड़ों में हवा का संचार बेहतर होता है। लौकी के पौधे में डालने के लिए हम आपको लहसुन के पेस्ट और केले के छिलके के पाउडर से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है ये खाद पौधे के लिए कीटनाशक के रूप में भी काम करती है। लहसुन में सल्फर, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे तत्व होते है जो लौकी के पौधे की वृद्धि और पैदावार में मदद करते है। केले के छिलके में पोटेशियम का एक उच्च स्रोत होता है जो फलों के साइज और गुणवत्ता को बढ़ाता है। इन दोनों चीजों से बनी खाद का उपयोग लौकी के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

लौकी के पौधे में लहसुन और केले के छिलके के पाउडर का उपयोग करने के लिए सबसे लहुसन को छिलका समेत कूट लेना है फिर इसे एक लीटर पानी में आधे से एक घंटे के लिए ढक कर छोड़ देना है फिर इस पानी को छानकर उसमें एक चम्मच केले के छिलके के पाउडर को डालकर पौधे की मिट्टी में इस खाद को डालना है। ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलता है जिससे पौधे में खूब लौकी उगती है।

यह भी पढ़े अपराजिता की पत्तियां पड़ने लगी है पीली, तो पौधे में डालें दूध से बनी ये ताकतवर खाद नीले फूलो से लद जाएगी पौधे की बेल, जाने नाम