अपराजिता के पौधे में पोषक तत्व की कमी से पौधे की पत्तियां पीली पढ़ने लगती है ऐसे में पौधे को घर की बनी ये खाद जरूर दें। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
अपराजिता के फूलो से लद जाएगी बेल
अपराजिता एक खूबसूरत औषधीय फूल का पौधा है। इस पौधे के फूलों का उपयोग न केवल भगवान को चढ़ाने में होता है बल्कि हर्बल चाय बनाने में भी होता है। अपराजिता के पौधे को बीज के माध्यम से लगाया जाता है। अक्सर कुछ लोगों के घर में लगा अपराजिता का पौधा पोषक तत्व की कमी से पीला पड़ना लगता है। आज हम आपको अपराजिता के पौधे में डालने के लिए एक बहुत जबरदस्त खाद के बारे में बता रहे है। जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है। ये खाद पौधे की ग्रोथ बढ़ाती है और पत्तियों को हरा करती है। खाद देने के अलावा पौधे की देखभाल भी करना जरुरी होता है। अपराजिता की सुखी पत्तियों और फलियों को पौधे से अलग कर देना चाहिए। जिससे पौधा अपनी नई ग्रोथ पर पूरा फोकस कर सके। साथ ही पौधे की मिट्टी की गुड़ाई भी करते रहना चाहिए जिससे मिट्टी भुरभुरी रहती है और जड़ों में पर्याप्त ऑक्सीजन पहुँचता है।

अपराजिता के पौधे में डालें ये खाद
अपराजिता के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए हम आपको दूध, हल्दी पाउडर और चाय पत्ती से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है। ये लिक्विड खाद पौधे के लिए एक पॉवरबुस्टर का काम करती है। दूध में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, आयोडीन और ज़िंक जैसे तत्व होते है जो पौधे को हरा भरा फूलों से लदा बनाते है। हल्दी पाउडर पौधे को फंगस और कई प्रकार के कीटों से सुरक्षित रखता है। क्योकि हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, करक्यूमिन, और एंटी फंगल जैसे तत्व होते है। चाय पत्ती में नाइट्रोजन का एक उच्च स्रोत होता है जो पौधे की पत्तियों के रंग को गहरा हरा करता है।
कैसे करें प्रयोग
अपराजिता के पौधे में दूध, हल्दी पाउडर और चाय पत्ती से बनी खाद का उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक गिलास में साफ पानी लेना है फिर उसमे 2 चम्मच दूध, एक चम्मच हल्दी और आधा चम्मच चाय पत्ती को डालकर मिलाना है। फिर इस घोल को अपराजिता के पौधे की मिट्टी में डीप गुड़ाई कर के डालना है। ऐसा करने से पौधे की पत्तियां हरी रहेंगी और पौधे की ग्रोथ अच्छी बढ़ेगी साथ ही पौधे में खूब सारे फूल खिलना शुरू हो जाएंगे।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद












