सरसों की फसल को इस दुष्ट कीट के प्रकोप से बचाना बहुत जरुरी होता है ये कीट फसल को भारी नुकसान पहुंचता है जिससे सासों के पौधे रोग ग्रस्त हो जाते है और सही से पनप नहीं पाते है।
सरसों की फसल में इस कीट का प्रकोप
सरसों रबी सीजन की एक महत्वपूर्ण तिलहन फसल है इसकी खेती किसान बहुत बड़े स्तर पर करना पसंद करते है क्योकि इसकी खेती में लागत मेहनत बेहद कम आती है और कमाई बहुत शानदार जबरदत्स होती है। सरसों की बुवाई अधिकतर जगह चल रही है और कुछ जगह हो चुकी है। सरसों के किसानों को पहले से जागरूक रहना चाहिए क्योकि सरसों की फसल में आरा मक्खी नामक दुष्ट कीट का खतरा होता है। ये कीट सरसों के पौधों को नुकसान पहुंचाता है। ये पत्तियों को खाकर नष्ट कर देता है जिससे पौधे कमजोर हो जाते है। इसके लार्वा काले या भूरे रंग के होते हैं और पत्तियों में टेढ़े-मेढ़े छेद बनाते हैं। इसलिए फसल की देखभाल अच्छे से करना चाहिए और इसके लक्षण दिखने पर जल्द नियंत्रण के प्रभावी उपाय करना चाहिए।
नियंत्रण के लिए करें ये छिड़काव
सरसों की फसल को आरा मक्खी नामक दुष्ट कीट से बचाने के लिए हम आपको मेलाथियान ईसी दवा के बारे में बता रहे है ये एक उत्कृष्ट कीटनाशक है जो आरा मक्खी के साथ विभिन्न प्रकार के कीटों को नियंत्रित करने के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होती है। ये ऑर्गेनो-फॉस्फेट वर्ग का कीटनाशक है जो कीटों के तंत्रिका तंत्र को बाधित करके काम करता है। जिससे कीट जड़ से खत्म हो जाते है। इसका उपयोग करने से सरसों की फसल कीटों से एकदम सुरक्षित रहती है।

प्रयोग करने का तरीका
सरसों की फसल को आरा मक्खी कीट से बचाने के लिए मेलाथियान ईसी दवा का उपयोग करने के लिए 250 लीटर पानी में 400 ml मेलाथियान ईसी दवा को घोलकर स्प्रे पंप की सहायता से फसल में स्प्रे करना है इसका छिड़काव सुबह या शाम के समय करना उचित होता है। दिन के समय भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इसका उपयोग करने से पहले उत्पाद के लेबल पर दिए गए निर्देशों को सही से पढ़कर उचित मात्रा जान कर उपयोग करना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद












