MP के किसानों और बहनों को आज दिवाली से पहले ही बड़ी अच्छी खबर मिली है। उनके खाते में करोड़ों रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की किसानों को सौगात
19 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किसानों और मध्य प्रदेश की बहनों को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली। उनके खाते में राशि ट्रांसफर की गई है, जिसमें अति वृष्टि से प्रभावित किसानों और गैस सिलेंडर योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं को पैसा मिला है। कई सारे विकास कार्यों का भूमि पूजन भी हुआ है। जिन किसानों की फसल बाढ़ और पीला मोज़ेक रोग से खराब हुई थी, उन्हें भी राहत राशि मिली है।
दरअसल, आज तराना में कार्यक्रम का भव्य रूप से आयोजन हुआ, जहां पर मुख्यमंत्री जी शामिल होकर एक सिंगल क्लिक में किसानों के खाते में करोड़ों रुपए का ट्रांसफर किया।
किसानों के खाते में आए करोड़ों रुपए
उज्जैन के जिन किसानों की फसल ज्यादा बारिश यानी कि अतिवृष्टि से खराब हुई थी, उनके खाते में 265 करोड़ रुपए का अंतरण किया गया, जो कि एक सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इसके अलावा, आगर के किसानों को भी 138 करोड़ रुपए की राहत राशि दी गई है।

गैस सिलेंडर रिफिल का भी पैसा मिला
आपको बता दें कि वे बहनें जो गैस सिलेंडर योजना का लाभ ले रही हैं, उन्हें गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 45 करोड़ रुपए एक सिंगल क्लिक के माध्यम से मिले। इस तरह मुख्यमंत्री ने दिवाली के पहले बड़ी खुशखबरी दी है, खूब पकवान बनाएं और खुशियां फैलाएं।
इस तरह उज्जैन से पीएम उज्ज्वला योजना और गैर-उज्ज्वला, लाडली बहन एवं विशेष पिछड़ा जनजातीय समाज की 29 लाख हितग्राही बहनों को गैस रिफिल के लिए अनुदान की राशि अंतरित की गई है।
बहनों को एक और खुशखबरी मिली है कि लाडली बहन योजना के तहत उन्हें ₹1500 मिलेंगे, यानी कि ₹250 की राशि बढ़ गई है।
यह भी पढ़े- MP के किसानों को 25 हजार रु पुरस्कार और प्रमाण पत्र मिलेगा, 24 अक्टूबर से पहले यहां करें आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद