MP के ग्वालियर जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें फ्री में सरसों का बीज मिल रहा है। चलिए जानते हैं कहां पर आवेदन करना होगा।
MP के ग्वालियर जिले के किसानों को मुफ्त में सरसों के बीज
सरसों एक तिलहन फसल है। इसका बीज तेल निकालने में काम आता है। सरसों के तेल की डिमांड पूरे साल रहती है। सरसों की अच्छी कीमत भी किसानों को मिलती है। सरकार का उद्देश्य है खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता को बढ़ाना। इसीलिए सरसों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके लिए किसानों को सरसों के बीज निशुल्क बांटे जा रहे हैं। ताकि किसान सरसों की खेती की तरफ आकर्षित हो सकें और सरसों की खेती में आने वाले खर्च को घटाने में इस योजना से मदद मिले।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले को राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल) योजना के अंतर्गत 140 क्विंटल सरसों के बीज मिले हैं। यह बीज किसानों को निशुल्क बांटे जाएंगे।

किसानों को सरसों की कौन-सी वेराइटी का बीज मुफ्त में मिलेगा
अगर आप भी एमपी के ग्वालियर जिले के किसान हैं, तो बता दें कि किसानों को ‘राधिका’ किस्म का बीज मुफ्त में बांटा जा रहा है, जिसमें एक किसान को अधिकतम 5 किलो तक निशुल्क बीज दिया जाएगा। योजना का फायदा ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किसानों को मिलेगा। जिले के समस्त विकासखंड स्तर पर किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कैसे करें आवेदन।
सरसों के बीज लेने के लिए कहां करें आवेदन
किसान अगर मुफ्त में सरसों के बीज लेना चाहते हैं, तो उन्हें एमपी किसान पोर्टल https://mpkisan.gov.in पर पंजीयन करना होगा। इसके पश्चात अपने क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर बीज ले सकते हैं। बीज किसानों को बिल्कुल निशुल्क दिए जाएंगे।
यह एमपी किसान पोर्टल की वेबसाइट है। यहां पर पंजीयन करके, अपने क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी या फिर कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं और योजना का फायदा उठा सकते हैं। इससे बढ़िया गुणवत्ता वाला बीज प्राप्त किया जा सकता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद