खेतों में अगर पॉलीहाउस लगा लेते हैं तो तापमान, आंधी, तूफान आदि का फसल में कोई असर नहीं होगा। तापमान नियंत्रित कर पाएंगे। इसीलिए सरकार पॉलीहाउस पर 50% सब्सिडी दे रही है।
पॉलीहाउस में खेती करने के क्या फायदे हैं
खेती में अगर किसान आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, तो मेहनत और लागत कम होने के साथ-साथ आने वाली चुनौतियां भी कम हो जाती हैं। जैसे कि पॉलीहाउस में अगर किसान खेती करते हैं, तो मुनाफा बढ़ता है, उत्पादन बढ़ता है, लागत घटती है और किसान कई तरह की चिंता से मुक्त हो जाते हैं। पॉलीहाउस में खेती करते हैं तो तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं।
पॉलीहाउस में एक पारदर्शी प्लास्टिक की चादर फैलाई जाती है, जो सूर्य के सीधे प्रकाश को अंदर जाने से नहीं रोकती है, लेकिन हवा, बारिश, कीट आदि फसल से दूर रहते हैं। जिससे कीटनाशकों जैसे कई खर्च बच जाते हैं और बरसात में फसल खराब नहीं होती।

पॉलीहाउस में कितना मिल रहा अनुदान
पॉलीहाउस का सभी किसान पूरा खर्चा नहीं उठा सकते हैं, इसीलिए सरकार किसानों की मदद कर रही है। जिसमें बात कर रहे हैं पॉलीहाउस पर मिलने वाली 50% सब्सिडी की।
इस योजना के तहत किसानों को 500 से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक में पॉलीहाउस लगाने के लिए अनुदान दिया जाता है। मान लीजिए कि अगर किसान एक एकड़ में 500 वर्ग मीटर का पॉलीहाउस लगाते हैं, तो 30 से 32 लाख रुपए का खर्चा बढ़ जाता है। इसमें सरकार की तरफ से किसानों को 19 लाख 68 हजार रुपए अनुदान के तौर पर मिल रहे हैं, जिससे किसान को भारी आर्थिक मदद हो रही है।
पॉलीहाउस पर सब्सिडी लेने के लिए पंजीयन कैसे करें
पॉलीहाउस पर अनुदान लेने के लिए किसानों को पहले उद्यान विभाग में पंजीयन करना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए किसानों के पास बैंक पासबुक, आधार कार्ड, खतौनी और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
किसान भाई उद्यान विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में जाकर भी पंजीकरण की जानकारी ले सकते हैं। वहां पर अनुदान के लिए आवेदन पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद