गेहूं के नकली बीजों से बचे किसान, बीज खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पैसा समय सब कुछ जाएगा पानी में

On: Friday, October 17, 2025 12:35 PM
नकली बीज खरीदने से कैसे बचे किसान

गेहूं की खेती करने जा रहे हैं तो बीज खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखें तो आईए जानते हैं किसानों के लिए क्या चेतावनी है-

रबी फसलों की बुवाई

रबी फसलों की बुवाई का समय आ चुका है कई किसान गेहूं, चना, सरसों धनिया आदि की खेती करने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको बता दे की कई जगह पर नकली बीज भी बिकते हैं या उनकी गुणवत्ता खराब होती है जिससे किसानों को उत्पादन कम मिलता है, और कभी-कभी तो बीज अंकुरित ही नहीं होते हैं। जिससे किसान का समय पैसा सब कुछ बर्बाद होता है। मेहनत भी खराब होती है। इसीलिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को यह सूचना जारी की गई है कि बीज खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें और कहां से सस्ते दामों में अच्छी गुणवत्ता का बीज किसान खरीद सकते हैं।

नकली बीज खरीदने से कैसे बचे किसान

नकली बीज खरीदने से किसान बचाना चाहते हैं तो उन्हें बीज खरीदते वक्त दुकान में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • सबसे पहले सील बंद और सुरक्षित पैकेजिंग वाला ही बीज का पैकेट किसानों को लेना चाहिए।
  • बीज प्रमाणन टैग को देखना चाहिए।
  • इसके अलावा एक्सपायरी डेट, अंतिम तिथि की जांच भी करनी चाहिए की बीज की बुवाई अभी कर सकते हैं या नहीं।
  • अधिकृत विक्रेता की दुकान से ही बीच की खरीदी करनी चाहिए।
  • अगर किसानों को यह आशंका है कि बीज खराब है उसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है या नकली है तो बीज परीक्षण प्रयोगशाला में बीज की जांच करवा सकते हैं या फिर बीज की बुवाई से पहले उसकी जांच खुद कर सकते हैं।

कहां से सस्ते में अच्छी क्वालिटी के बीज खरीदे किसान

किसान अगर बीजों पर खर्च बढ़ाना नहीं चाहते हैं तथा बढ़िया गुणवत्ता वाले प्रमाणित भी चाहते हैं तो इसके लिए कृषि अनुसंधान केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। कई राज्यों में किसानों को कृषि विभाग द्वारा बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसमें कृषि अनुसंधान केंद्र अकलेरा में किसानों को गेहूं, सरसों, धनिया के बीज सस्ते दामों में और बढ़िया प्रमाणित उच्च गुणवत्ता के बीज दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र भिवानी में भी किसानों को गेहूं की बढ़िया वैरायटी के बीज कम दामों में मिल रहे हैं। यानी कि हरियाणा और राजस्थान के किसानों के लिए यह अच्छा मौका है।

जिसमें राजस्थान के किसानों के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है अगर किसान असली बीज की जानकारी लेना चाहते हैं तो 1800 180 1551 पर संपर्क कर सकते हैं यहां पर फ्री परामर्श की सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे किसानों की सहायता की जा सके।

यह भी पढ़े- किसान गेहूं के बीज घर बैठे मंगा सकते हैं, राष्ट्रीय बीज निगम पर GW-451 वैरायटी मिल रही है, जो कि 62 क्विंटल तक उत्पादन देती है, जानिए कीमत