MP के सोयाबीन के किसान अपनी फसल का उचित मूल्य पाने के लिए आज आपके पास आखिरी मौका है भावांतर योजना में पंजीयन करने का।
MP के सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना
MP के सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को फसल का उचित भाव मिलता है। आपको बता दें कि किसानों के कल्याण के लिए मध्य प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी भावांतर योजना किसानों की मेहनत को सम्मान देने का एक प्रयास है।
इस योजना के जरिए सोयाबीन फसल का उचित दाम किसानों को मिल सके, इसके लिए बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य का अंतर किसानों को दिया जाता है। इस लाभ को पाने के लिए आप नजदीकी कृषि उपज मंडी में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
भावांतर योजना में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख क्या है?
जैसा कि हमने कहा कि आज किसानों के पास आखिरी मौका है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भावांतर योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी दिन 17 अक्टूबर 2025 है। तो आज ही किसानों को बिना देरी के नजदीकी कृषि उपज मंडी से रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए।

भावांतर योजना में पंजीयन के लिए पोर्टल
भावांतर योजना में पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकता है। यह पोर्टल https://mpeuparjan.nic.in/ है। इस पर रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ लिया जा सकता है। सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सूचना है, इसलिए आप इसे अपने जानने वाले किसानों के साथ जरूर शेयर करें।
तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सुविधा का फायदा उठाएं। अपनी फसल का उचित मूल्य पाने के लिए किसानों के पास यह आखिरी मौका है।
भावांतर योजना की अवधि क्या है?
पंजीयन हो जाने के बाद भावांतर योजना 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिसमें किसानों को फसल का उचित भाव मिलेगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद