मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त किसानों के खाते में एक दिन बाद मिलने वाली है। तो चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
राजस्थान के किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹3000 की आर्थिक सहायता मिलती है, जिसमें किसानों को चौथी किस्त 18 अक्टूबर 2025 को मिलने वाली है। इस तरह दिवाली से पहले किसानों को बड़ा उपहार मिल गया है।
नदबई भरतपुर में आयोजित होगा कार्यक्रम
किसान भाइयों, बता दें कि नदबई, भरतपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, 18 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
जिला कलेक्टर लोकबंधु द्वारा बताया गया है कि कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र, तबीजी में होगा। ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी होगा, जिसमें किसानों को अगली किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।

इन अधिकारियों पर होगी कार्यक्रम की जिम्मेदारी
इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी कई अधिकारियों को सौंपी गई है, जिससे कार्यक्रम अच्छी तरीके से पूरा हो। इसके तहत, जिला कलेक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं, राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र, तबीजी के निदेशक डॉक्टर विनय भारद्वाज एवं सहकारी समितियों के उपराज्य स्तरीय अधिकारी श्री राजीव कजोड़ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिससे कार्यक्रम सही समय पर, सही तरीके से पूरा हो सके।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद