टमाटर की मुनाफेदार खेती, हजारों की लागत में लाखों के प्रॉफिट के लिए लगाएं टमाटर की ये किस्म खरीदने के लिए लग जाएगी भीड़

On: Thursday, October 16, 2025 2:18 PM
टमाटर की मुनाफेदार खेती, हजारों की लागत में लाखों के प्रॉफिट के लिए लगाएं टमाटर की ये किस्म खरीदने के लिए लग जाएगी भीड़

टमाटर की मुनाफेदार खेती के लिए ये किस्म बहुत लाभकारी होती है इसकी पैदावार भी अच्छी प्राप्त होती है इसकी खेती में ज्यादा कोस्ट नहीं लगती है।

टमाटर की मुनाफेदार खेती

टमाटर की मुनाफेदार खेती के लिए किसान भाई टमाटर की इस किस्म का चयन कर सकते है ये किस्म बहुत ज्यादा पैदावार वाली होती है इस किस्म को खरीफ और रबी दोनों मौसम में उगाया जा सकता है। इसकी पैदावार क्षमता बहुत ज्यादा अधिक होती है। ये एक उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली किस्म है इसलिए इसकी डिमांड बाजार में ज्यादा मात्रा में होती है। टमाटर की इस किस्म का नाम अर्का आहुति है ये टमाटर की एक संकर किस्म है जो प्रसंस्करण के लिए उपयुक्त है। इसके फल रसदार होते है।

टमाटर की अर्का आहुति किस्म

टमाटर की अर्का आहुति किस्म की खेती व्यावसायिक तौर पर की जा सकती है इसकी खेती के लिए उचित पानी निकास वाली दोमट या बलुई दोमट मिट्टी जिसका pH 6.0–7.5 होना चाहिए ये मिट्टी इसकी खेती के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है। रबी मौसम में इसकी बुआई अक्टूबर–नवंबर के महीने में करना अच्छा होता है। इसके पौधों को पहले बीज से नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपा जाता है। इसकी खेती में कतार से कतार दूरी 60 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 45 सेमी रखना चाहिए इसकी खेती में गोबर की खाद नाइट्रोज, फॉस्फोरस, और पोटाश का उपयोग संतुलित मात्रा में करना चाहिए बुवाई के बाद टमाटर की अर्का आहुति किस्म की फसल लगभग 140 दिन में पककर तैयार हो जाती है।

उत्कृष्ट उत्पादन क्षमता

टमाटर की अर्का आहुति किस्म की उत्पादन क्षमता बहुत उच्च जबरदस्त होती है सब्जी, सॉस, केचप, प्यूरी आदि में होता है ये ताजे बाजार के लिए उपयुक्त होती है इसकी भंडारण क्षमता भी उत्कृष्ट है। एक हेक्टेयर में टमाटर की अर्का आहुति किस्म की खेती करने से लगभग 60–65 टन तक उत्पादन मिल सकता है आप इसकी खेती से लाखों की आमदनी कमा सकते है। ये किस्म बाजार में तेजी से बिकती है।

यह भी पढ़े व्यावसायिक रूप से गेहूं की खेती के लिए ये किस्म है सबसे बेस्ट, अन्य किस्मों की तुलना में 15% अधिक देगी उपज, जाने विशेषताएं