एक दिन में 14 किसानों पर FIR दर्ज हुआ है। इस सीजन में 3.70 लाख रुपए किसानों पर लगा जुर्माना, जानिए कारण।
किसानों पर क्यों लग रहा है जुर्माना?
किसानों के हित में विभिन्न राज्य सरकारें और केंद्र सरकार भी कई तरह की सरकारी योजनाएं चला रही हैं। लेकिन कुछ नियम हैं, जो किसानों को मानने पड़ते हैं। अगर किसान उन नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उन पर जुर्माना भी लगाया जाता है।
जैसे कि पंजाब में 75 मामले ऐसे आए हैं, जिनके कारण 3.70 लाख रुपए का भारी जुर्माना किसानों पर लगा है। साथ ही 81 मामलों पर एफआईआर दर्ज हुई है। एक दिन में 14 किसानों पर एफआईआर दर्ज हुई है, जिससे कुल मिलाकर 116 मामले अब तक आ चुके हैं। दरअसल, पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माना लगाया जा रहा है और फिर एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।
किसानों को पराली जलाने से क्यों मना किया गया है?
किसानों को पराली जलाने से मना किया गया है। अगर किसान पराली जलाते हैं, तो उन पर कार्रवाई होगी, एफआईआर दर्ज होगा और उन्हें जुर्माना भी देना पड़ेगा। इस सीजन में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पंजाब के 75 किसानों पर 3.70 लाख रुपए का जुर्माना इसी वजह से लगाया गया है। बात करें कि पराली जलाने पर रोक क्यों लगी है, तो बता दें कि इससे प्रदूषण फैलता है, हवा खराब होती है, जिससे बीमारियां फैलती हैं।
जैसा कि आप जानते हैं, दिल्ली में प्रदूषण बहुत ज़्यादा हो गया है, जिसका एक कारण पराली जलाने की समस्या भी है। इसीलिए पराली जलाने पर रोक लगाया गया है और सरकार सख्ती से काम ले रही है।

पराली का इस्तेमाल किस तरह करें?
पराली जलाने पर रोक है, सरकार जुर्माना लगा रही है। साथ ही किसानों को सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ से भी हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए किसानों को पराली का इस्तेमाल कर लेना चाहिए। पराली का इस्तेमाल खेत में खाद की तरह कर सकते हैं। इसके अलावा पशुपालकों को बेच सकते हैं, या अन्य बहुत सारी कंपनियां ऐसी हैं जो पराली का इस्तेमाल करती हैं और उनसे कई तरह के उत्पाद बनाती हैं तो उनको भी बेंच सकते हैं।
कृषि विभाग से भी जानकारी ले सकते हैं। कृषि विभाग जागरूकता फैला रहा है कि किस तरीके से पराली का इस्तेमाल किया जाए, जिससे प्रदूषण कम हो और स्वास्थ्य व कृषि उत्पादकता में सुधार हो। पराली को लेकर विभिन्न राज्य सरकारें सख्ती से काम ले रही हैं और नियम बना रही हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद