राजस्थान के पशुपालकों के खाते में आए 364 करोड़ रुपए, जानिए क्या है मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना

On: Thursday, October 16, 2025 11:53 AM
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना

राजस्थान के पशुपालकों को राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 7 महीने का अनुदान का पैसा दिया।

राजस्थान के पशुपालकों के लिए सरकारी योजना

राजस्थान में पशुपालकों के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चल रही हैं, जिसमें एक है मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना। इसके अंतर्गत 5 लाख रजिस्टर्ड किसान हैं, जो कि दुग्ध उत्पादन करते हैं। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है, जिसमें हाल ही में किसानों को एक समारोह के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से अनुदान की राशि मिली है।

पशुपालकों के खाते में आए 364 करोड़ रुपए

राजस्थान के पशुपालकों के खाते में मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के अंतर्गत 364 करोड़ 47 लाख रुपए का अनुदान मिला है। आपको बता दें कि उत्पादकों को सरस डेयरी से संबंधित दुग्ध समितियों को दूध बेचने के लिए ₹5 प्रति लीटर अनुदान का पैसा मिला है, जिसमें 5 लाख से ज्यादा पशुपालकों को फायदा हुआ है। बताया जा रहा है कि 24 जिलों के पशुपालकों के बैंक खातों में अनुदान की राशि बहुत ही सही तरीके से भेज दी जा चुकी है। नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानते हैं कि किस जिले के किसानों को कितने करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है –

  • सबसे अधिक बात करें तो अजमेर जिले के दूध उत्पादक किसानों को 40 करोड़ रुपए की अनुदान राशि मिली है।
  • इसके अलावा बाड़मेर जिले के पशुपालकों को 62 लाख रुपए,
  • अलवर जिले के पशुपालकों को 18.36 करोड़ रुपए,
  • बांसवाड़ा के पशुपालकों को 2.02 करोड़ रुपए,
  • धौलपुर के पशुपालकों को 50 लाख रुपए,
  • कोटा जिले में 8.7 करोड़ रुपए,
  • नागौर जिले में 4.75 करोड़ रुपए,
  • पाली जिले में 10.82 करोड़ रुपए,
  • राजसमंद जिले में 3.41 करोड़ रुपए,
  • सवाई माधोपुर जिले में 1 करोड़ रुपए,
  • श्रीगंगानगर जिले में 18.48 करोड़ रुपए,
  • सीकर में 7.2 करोड़ रुपए,
  • टोंक में 5.93 करोड़ रुपए,
  • उदयपुर में 10.15 करोड़ रुपए,
  • भरतपुर जिले में 1.69 करोड़ रुपए,
  • भीलवाड़ा में 46.9 करोड़ रुपए,
  • बीकानेर में 11.9 करोड़ रुपए,
  • चित्तौड़गढ़ में 12.1 करोड़ रुपए,
  • चूरू में 2.55 करोड़ रुपए,
  • जोधपुर में 10.68 करोड़ रुपए,
  • झालावाड़ में 2.16 करोड़ रुपए,
  • जालौर में 4.7 करोड़ रुपए,
  • जैसलमेर में 1.41 करोड़ रुपए पशुपालकों को दिए गए हैं।

यह भी पढ़े- MP के किसान हेलीकॉप्टर से भगाएंगे जंगली जानवर, साउथ अफ्रीका से आई टीम, नीलगाय और काला हिरण खेतों से उठाकर ले जाएगी