देसी-घी भी इस तेल के आगे फेल है, इसकी खेती में लागत से दोगुनी ज्यादा होगी कमाई इस सीजन की है सबसे किफायती खेती, जाने नाम

On: Thursday, October 16, 2025 10:20 AM
देसी-घी भी इस तेल के आगे फेल है, इसकी खेती में लागत से दोगुनी ज्यादा होगी कमाई इस सीजन की है सबसे किफायती खेती, जाने नाम

इस फसल की खेती रबी सीजन की सबसे किफायती खेती मानी जाती है इसकी खेती में लागत मेनहत और खाद सब कम लगता है और कमाई जबरदस्त होती है तो आइये इसकी खेती के बारे में तनिक विस्तार से जानते है।

इस सीजन की सबसे किफायती खेती

अलसी एक महत्वपूर्ण तेलदार और औषधीय फसल है। इसके बीजों से स्वास्थ्यवर्धक अलसी तेल निकाला जाता है जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है इस फसल की खेती ठंडे मौसम में अच्छी होती है इसे रबी सीजन में बोया जाता है। दरसल अलसी की खेती के लिए हम आपको बहुत शानदार वैरायटी के बारे में बता रहे है ये अलसी की उच्च उत्पादक और रोग-सहनशील किस्म है इस किस्म में 37–39 प्रतिशत तेल होता है इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड की प्रचुर मात्रा में पाया जाता है हम बात कर रहे है अलसी की JLS-23 किस्म की ये किस्म झुलसा एवं उकठा रोग के प्रति सहनशील है।

अलसी की JLS-23 किस्म

अलसी की JLS-23 किस्म विशेष रूप से मध्य और उत्तर भारत के रबी मौसम के लिए उपयुक्त होती है। इसकी बुआई के लिए अक्टूबर से नवंबर के बीच का समय सबसे अच्छा है। इसकी बुआई से पहले हल या कल्टीवेटर से खेत की 2-3 बार गहरी जुताई करना चाहिए और पाटा चलाकर खेत को समतल और नमी संरक्षित करनी चाहिए खेत की मिट्टी में गोबर की खाद को डालना चाहिए और खेत को खरपतवार मुक्त रखना चाहिए। इसकी खेती के लिए दोमट या मध्यम काली मिट्टी सबसे अच्छी होती है। इसकी खेती में कतार से कतार की दूरी लगभग 20–25 सेमी एवं पौधे से पौधे के बीच की दूरी 8–10 सेमी रखना चाहिए बुवाई के बाद अलसी की JLS-23 किस्म की फसल लगभग 120-125 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

अलसी की JLS-23 किस्म की उपज क्षमता

अलसी की JLS-23 किस्म की उपज अच्छी होती है इसका उपयोग कई चीजों को बनाने में किया जाता है इसलिए इसकी डिमांड बाजार में ज्यादा होती है। एक हेक्टेयर में अलसी की JLS-23 किस्म की खेती करने से लगभग 15-18 क्विंटल तक पैदावार मिलती है। बाजार में अलसी का भाव ₹4950 से ₹7700 प्रति क्विंटल के बीच है आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है।

ये भी पढ़े आ मसूर की खेती का समय, 15 अक्टूबर से करें इस किस्म की बुआई, किसानों की होगी चांदी-चांदी, जाने नाम