व्यावसायिक रूप से गेहूं की खेती के लिए ये किस्म है सबसे बेस्ट, अन्य किस्मों की तुलना में 15% अधिक देगी उपज, जाने विशेषताएं

On: Thursday, October 16, 2025 1:00 PM
व्यावसायिक रूप से गेहूं की खेती के लिए ये किस्म है सबसे बेस्ट, अन्य किस्मों की तुलना में 15% अधिक देगी उपज, जाने विशेषताएं

गेहूं की खेती के लिए आज हम आपको एक बहुत जबरदस्त वैरायटी के बारे में बता रहे है ये वैरायटी बहुत अच्छी पैदावार देने वाली होती है। इसकी गुणवत्ता और रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है। तो आइये जानते है कौन सी किस्म है।

गेहूं की खेती के लिए ये किस्म है सबसे उत्तम

गेहूं की खेती किसानों के लिए बहुत उत्तम मानी जाती है गेहूं की खेती किसान व्यावसयिक रूप से करते है व्यावसायिक रूप से खेती के लिए किसानों को गेहूं की ज्यादा उपज और उच्च गुणवत्ता वाली वैरायटी का चयन करना चाहिए जिससे गेहूं का उत्पादन अच्छा होता है और मंडी में गेहूं की गुणवत्ता देख रेट भी जबरदस्त मिलता है। गेहूं की ये किस्म अन्य किस्मों की तुलना में लगभग 15% अधिक उपज दे सकती है। इसकी विशेषता की बात करें तो इस किस्म में पीले, भूरे, और काले रतुआ जैसे रोगों के प्रति उच्च प्रतिरोधक क्षमता है। साथ ही ये किस्म गर्मी के तनाव बदलते मौसम और गिरने के प्रति सहनशील होती है। गेहूं की इस वैरायटी का नाम HD-3385 है ये गेहूं की एक लोकप्रिय किस्म है जो कई किसानों के लिए कई प्रसिद्ध है।

गेहूं की HD-3385 किस्म

गेहूं की HD-3385 किस्म की बुवाई के लिए सबसे उचित समय अक्टूबर के अंत से लेकर नवंबर के माध्यम तक होता है गेहूं की इस किस्म की बुवाई अक्टूबर के अंत से नवंबर के मध्य तक की जानी चाहिए ताकि फसल मार्च के अंत तक पककर तैयार हो जाए और गर्मी की लहरों से बची रहे। गेहूं की HD-3385 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकास वाली दोमट से लेकर बलुई दोमट मिट्टी उत्तम रहती है। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करना चाहिए और मिट्टी में गोबर की सड़ी खाद डालना चाहिए। इसकी बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों का चयन करना चाहिए इसके बीज बाजार में बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जायेंगे। इसकी खेती के लिए ठंडी और शुष्क जलवायु उत्तम रहती है इसकी खेती में कतार से कतार की दूरी 20 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 5 सेमी रखना चाहिए इसकी खेती में चार सिंचाई की आवश्यकता होती है। बुवाई के बाद गेहूं की HD-3385 किस्म की फसल लगभग 140-145 दिन में पककर तैयार हो जाती है।

उत्पादन क्षमता

गेहूं की HD-3385 किस्म की पैदावार क्षमता बहुत बंपर और जबरदस्त होती है एक हेक्टेयर में गेहूं की HD-3385 किस्म की खेती करने से कम से कम 75 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होता है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। इसका औसत भाव लगभग ₹2547 प्रति क्विंटल है। इसकी खेती किसानों को जरूर करना चाहिए जिससे कई लाभ देखने को मिलते है।

ये भी पढ़िए मटर की ये किस्म 85 दिनों में किसानों धन से बनाएगी धन्ना सेठ, भरी हुई फलियों के मंडी में मिलेंगे मोटे दाम, जाने नाम