नौकरी के पीछे 10 साल भागे, अब 50 लाख सलाना खेती से कमा रहे, जानिये किसान के सफलता के पीछे खेती की जानकारी। जिससे इतनी ज्यादा हो रही कमाई।
नौकरी के पीछे 10 साल भागे
देश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जारी है। कई बेरोजगार युवा आज भी नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। लेकिन कुछ युवा ज्यादा समय बर्बाद करने के बाद अब खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। क्योंकि खेती किसानी में किसी की गुलामी नहीं करनी पड़ती। बल्कि वह खुद राजा होते हैं और लोगों को रोजगार देते हैं। साथ-साथ तगड़ी कमाई भी करते है। जिनकी सफलता की कहानी हम लेकर आते रहते हैं।
तो आज हम एक ऐसे किसान की कहानी लेकर आए हैं जो 10 साल तक सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हुए थे। उससे पहले उन्होंने एमकॉम तक की पढ़ाई भी की है। इनका नाम कपिल यादव है जो अब खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं वह सालाना कितना कमा लेते हैं और कौन-से पेड़ लगा रखे हैं। जिससे उन्हें इतना ज्यादा फायदा हो रहा है।
यह भी पढ़े- 2 बीघा जमीन, 3 महीना समय और कमाई 3 लाख रु, जानिये किस फसल से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई
अब 50 लाख सलाना खेती से कमा रहे
जिन सफल किसान की हम बात कर रहे हैं वह कपिल यादव है जो की कोटपूतली के रहने वाले हैं। इन्होंने एमकॉम तक पढ़ाई की है और इसके बाद सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे थे। लेकिन अब यह सालाना ₹50 लाख कमाई कर रहे हैं। जबकि इन्होंने 4 से 5 एकड़ में ही खेती कर रखी है। जिसमें उन्होंने कई तरह के पौधे भी लगाए हुए हैं। दरअसल, यह बागवानी करते हैं और फलों की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इस सफलता में उनकी पत्नी का पूरा साथ रहा है। वह भी बीकॉम तक पढ़ाई की हुई है।
कौन-कौन से फल के पेड़ लगाएं है ?
अगर किसान बाजार का मुआयना करके डिमांड और ज्यादा कीमत वाली सब्जियों और फलों की खेती करते हैं तो उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। जिसमें किसान कपिल यादव की बात करें तो वह मुसम्मी, संतरा, और अमरूद आदि के पौधे लगा रखे हैं। इसके आलावा नर्सरी भी तैयार की है, और अब तो वह ड्रैगन फ्रूट की खेती की तैयारी में लगे हैं। जिसमें वह एक एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करेंगे। आपको बता दे की ड्रैगन फ्रूट की बढ़िया कीमत मिलती है। लेकिन इसमें किसानों को मेहनत करनी पड़ती है।