जैसे ही GST में कटौती हुई है, किसानों को ट्रैक्टर सस्ता पड़ रहा है। जिससे कई किसानों ने ट्रैक्टर की खरीदी की है। इसके बाद बताया जा रहा है कि सितंबर में ट्रैक्टरों की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ हुई है।
ट्रैक्टर की खरीदी में क्यों हुई बढ़ोतरी?
सबसे पहले बता दें कि ट्रैक्टर की खरीदी में बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में जितने ट्रैक्टर खरीदे गए हैं, वह पिछले साल के मुकाबले में बहुत ज़्यादा हैं। बताया जा रहा है कि घरेलू बाजार में सितंबर महीने में 1.46 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर खरीदे गए हैं, जो कि पिछले साल अक्टूबर 2025 में हुई 1,44,675 ट्रैक्टर की बिक्री से भी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि इस साल जनवरी से सितंबर 2025 के बीच 7.61 लाख ट्रैक्टर की बिक्री हो चुकी है। इस तरह से बीते वर्ष के मुकाबले इस साल 20% ज्यादा ट्रैक्टर खरीदे गए हैं।
क्योंकि दिवाली का त्योहार भी पास है, और ट्रैक्टर की कीमत और ज्यादा गिरने की संभावना है, तो किसान और भी ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। अनुमान ये है कि ट्रैक्टर की खरीदी 10 लाख यूनिट तक पहुंच सकती है।
ट्रैक्टर की जीएसटी दर में कितनी कमी हुई?
अगर ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि 22 सितंबर से जैसे ही जीएसटी में कटौती हुई है, ट्रैक्टर भी किसानों को सस्ता पड़ रहा है। पहले ट्रैक्टर की जीएसटी दर 12.5% थी, जो अब घटकर 5% हो गई है। इसके अलावा, 1800 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाला रोड ट्रैक्टर, जिसका इस्तेमाल सामान ढोने के लिए होता है, उस पर पहले 28% जीएसटी लगता था, जो अब 18% हो गया है। यानी कि इसमें भी 10% की सीधे-सीधे कटौती हुई है।

किसानों को कितना सस्ता पड़ रहा है ट्रैक्टर ?
जीएसटी दर में बदलाव होने के बाद बताया जा रहा है कि फार्मट्रैक ट्रैक्टर का भाव ₹45,000 से ₹63,000 तक कम हुआ है। यह इस पर निर्भर करता है कि ट्रैक्टर का हॉर्सपावर कितना है।
- 35 एचपी का ट्रैक्टर ₹41,000 की बचत के साथ किसान खरीद सकते हैं।
- 45 एचपी का ट्रैक्टर किसानों को ₹45,000 तक सस्ता मिलेगा।
- 50 एचपी वाले ट्रैक्टर पर किसानों को ₹53,000 की छूट मिलेगी।
- 75 एचपी तक का ट्रैक्टर किसानों को ₹63,000 की बचत के साथ मिलेगा।
यानी कि इतने रुपए की भाव में पहले से कमी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े- किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र 40 से 80% तक सब्सिडी पर मिल रहे हैं, 9 अक्टूबर से आवेदन शुरू, जानिए योजना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद