MP के किसानों के लिए अच्छी खबर सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है पीएम मोदी का सपना पूरा होगा चलिए आपको बताते हैं योजना का नाम और इसका फायदा-
पीएम ने किन कृषि परियोजनाओं को शुरू किया
हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। जिसमें किसानों को 42000 करोड रुपए की कृषि परियोजनाओं का उपहार मिला है। जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग की शुरुआत की है।
जिसमें मध्य प्रदेश राज्य सरकार भी पीएम का सपना पूरा करने में सहयोग करेगी। जिसमें कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना द्वारा यह कहा गया है कि मध्य प्रदेश सरकार जैविक खेती के लिए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत किसानों को फायदा देगी। जिससे किसान इस खेती की तरफ आकर्षित होंगे और उसके फायदे का लाभ उठाएंगे।

किसानों को जैविक खेती के लिए अनुदान मिलेगा
एमपी के किसानों को प्रति एकड़ ₹4000 देगी सरकार। दरअसल जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को ₹4000 प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा। जिससे वह जैविक खेती कर पाएंगे और खेती के खर्चे को घटा पाएंगे। अनाज पौष्टिक होगा तथा उसमें किसी तरह का रासायनिक चीजों का इस्तेमाल नहीं होगा। जिससे बीमारियां भी नहीं फैलेंगी।
1,89,125 किसानों को मिलेगा फायदा
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 1,89,125 किसानों को फायदा मिलेगा। दरअसल राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत प्रदेश में 1513 क्लस्टर बनाए जाएंगे। जिसमें 75000 हेक्टेयर जमीन में खेती की जाएगी। इस तरह कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना द्वारा किसानों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने वाली प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे प्रदेश के किसानों को आकर्षित किया जा रहा है कि वह राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन से जुड़े सरकार से अनुदान प्राप्त करें, कम लागत में खेती करें।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद