दिवाली से पहले किसानों को मिले बड़ी राहत की खबर, सरकार दे रही है प्रति एकड़ ₹20000 किसानों को मुआवजा, जानिये किसे मिल रहा लाभ-
किसानों के खाते में ₹20000 आ रहे
पंजाब के किसानों को मिली राहत राशि। पंजाब राज्य सरकार ने किसानों को मुआवजा देना शुरू कर दिया है, जैसा कि आप जानते हैं पंजाब में आई बढ़ाने किसानों पशुपालकों और अन्य लोगों को भी बहुत ज्यादा परेशान किया है। कई लोगों के घर ध्वस्त हो गए हैं, तो कुछ लोगों ने अपने प्रिय जनों को भी खोया है। लेकिन पंजाब राज्य सरकार ने सभी को मुआवजा देने का ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जैसे ही बाढ़ की तबाही रुकी है, गिरदावरी का काम शुरू किया है और समय से पहले काम को पूरा किया है।
45 दिन में गिरदावरी पूरी करने का लक्ष्य था। लेकिन 30 दिन में ही मुआवजा मिलना शुरू हो गया है। 11 सितंबर को उन्होंने गिरदावरी की घोषणा की थी और आज उन्हें ₹20000 प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जा रहा है।

3.5 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन हुई खराब
पंजाब में आई बाढ़ का मुआवजा दिया जा रहा है। जिसमें यह जानकारी मिली है कि 2508 गांव की फसल का नुकसान हुआ। साथ ही साथ बता दे की 3.5 एकड़ की जमीन खराब हुई थी। लेकिन अब किसानों को सरकार की तरफ से राहत राशि मिल रही है। जैसा कि आप जानते हैं दिवाली का त्यौहार आने वाला है और उससे पहले पंजाब राज्य सरकार ने किसानों को अच्छी खबर दी है। जिसमें पंजाब राज्य सरकार ने अपने संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए 13200 अतिरिक्त मुआवजा देने का ऐलान किया है।
घर, पशु और प्रियजनों के लिए भी मिलेगी राहत राशि
इस बार से कई घर टूट गए हैं। कुछ लोगों ने प्रिय जनों को खो दिया है और पशुओं की भी हानि हुई है। जिसमें सरकार ने घरों का सर्वे कराया है तो जिनके घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें ₹40000 तक मुआवजा दिया जाएगा। जिन्होंने अपने प्रिय जनों को खोया है। उन्हें करीब चार लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी। लेकिन जिनके पशुओं की जान माल की हानि हुई है। उन्हें मवेशियों के लिए पोल्ट्री फार्म के लिए अलग से मुआवजा दिया जाएगा। जिसमें प्रति पशु के आधार पर मुआवजा मिलेगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद