Gardening Tips: मात्र 10 रुपए की ये चीज कराएगी 10 गुना अदरक की पैदावार, ऐसे करें इस्तेमाल अदरकों से झूल जायेगा पौधा
Gardening Tips
दोस्तों यदि आप भी घर पर अदरक की बागवानी करना छाते है तो इसके लिए आपको अदरक के अच्छे बीजों का चयन करना होगा इसमें हर एक अदरक 50 से 60 ग्राम का होना चाहिए। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की यह कच्ची नहीं होना चाहिए और इनका साइज बड़ा होना चाहिए तो कोशिश कीजिए कि आप ऐसे अदरक के बीज ले जिनमें आंखें दिख रही हो। हर एक आई एक पोटेंशियल प्लांट होता है।
यदि हम ऐसे सीधे मिट्टी में लगा ले तो इसमें फंगस लग सकते हैं। इसलिए फाइनल कंटेनर में लगाने से पहले हम इसकी स्प्राउटिंग सीडलिंग मिक्स में करेंगे, आईये आगे इस आर्टिकल के जरिये जानते है आप कैसे स्प्राउटिंग सीडलिंग मिक्स बना सकते है।
ऐसे बनाए स्प्राउटिंग सीडलिंग मिक्स
- यदि आप भी घर पर ही स्प्राउटिंग सीडलिंग मिक्स बनाना चाहते है तो दोस्तों सीडलिंग मिक्स बनाने के लिए इसमें 40% वर्मी कंपोस्ट और 60% कोकोपीट को अच्छी तरह से मिलाकर रख लेना होगा।
- यदि आप चाहे तो इसमें आधी चम्मच ट्राइको डर्मा पाउडर भी मिल सकते हैं इससे काफी अच्छा पैदावार होगा,
- अब ड्रेनेज हॉल वाले छोटे पॉट में इस मिक्सचर को आधा भर ले। इसकी आइस वाले साइट को ऊपर रखते हुए सभी ड्रैकन को लगा दीजिए।
- फिर इसके बाद आप ऊपर 2 से 3 इंच मिश्रण डालकर रखें ,यदि आप इसकी बागवानी गर्मी के मौसम में करते है तो आपको 45 से 50 दिनों बाद इसमें ढेर सारे रूट देखने को मिलेंगी जो की बहुत ही सारे अदरक प्राप्त करवायेगी ।
अच्छी मिट्टी का चुनाव करें
- यदि आप भी अदरक के पौधे में बंपर पैदावार करना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छी गुणवत्ता की मिट्टी का चुनाव करना काफी आवश्यक होता है।इसके लिए भुरभुरी और न्यूट्रिशन से भरपूर बालू मिट्टी काफी अच्छी होगी।
- आपको चाहिए 60% गार्डन सॉइल 40% बालू रेट 30% वर्मी कंपोस्ट, इसमें दो मिट्टी नीम खली पाउडर भी मिला लीजिए आप इसे आधे कंटेनर में भर दीजिए।
- इसके बाद इसमें लीफ मॉडल या पत्तियों की खाद डालकर 2 से 3 इंच की लेयर बना ले, अब इसमें अदरक का पौधा लगाकर मिट्टी से अच्छी तरह से कवर कर दे।
- दोस्तों आपको इस पौधे को पर्याप्त पानी और धुप भी देना है जिसके बाद आप भी ढेर सारे अदरक का आनंद ले पाएंगे।