गेहूं की खेती का गोल्डन चांस, 25 अक्टूबर से करें बुआई मिलेगा जबरदस्त मंडी भाव इस किस्म का करें चयन

On: Sunday, October 12, 2025 10:00 AM
गेहूं की खेती का गोल्डन चांस, 25 अक्टूबर से करें बुआई मिलेगा जबरदस्त मंडी भाव इस किस्म का करें चयन

गेहूं की बुवाई का सबसे गोल्डन पीरियड अक्टूबर के महीने को माना जाता है इस महीने में बोई गयी गेहूं की फसल जल्दी तैयार होकर मंडी में पहुंच जाती है और दोगुना दाम पाती है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होती है। तो चलिए जानते है गेहूँ की बुआई के लिए सबसे अच्छी किस्म कौन सी है।

गेहूं की खेती का गोल्डन चांस

गेहूं की बुआई का समय आ चूका है अक्टूबर के महीने से गेहूं की बुआई शुरू हो जाती है गेहूं की इस किस्म को 25 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच बोना सबसे ज्यादा फायदे का माना जाता है। ये किस्म कम सिंचाई में ज्यादा उत्पादन देने वाली होती है इसकी फसल को रोग लगने का खतरा भी कम होता है क्योकि किस्म भूरा रतुआ सहित कई प्रमुख बिमारियों के प्रति प्रतिरोधी होती है। साथ ही ये पीला रतुआ, करनाल बंट और खुला कंडुआ जैसे रोगों के प्रति मजबूत प्रतिरोध प्रदान करती है। इस किस्म के गेहूं का रोटी बनाने के लिए उत्कृष्ट माना जाता है। गेहूं की इस किस्म का नाम DBW 222 है इसे करण नरेंद्र के नाम से भी जाना जाता है।तो आइये ये जानते है की इसकी खेती कैसे की जाती है।

गेहूं की DBW 222 किस्म

गेहूं की DBW 222 किस्म व्यावसायिक रूप से खेती के लिए बहुत आदर्श होती है इसकी खेती के लिए किसानों को पहले अच्छे से खेत को जोतकर तैयार करना चाहिए और मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ाने के लिए उसमे गोबर की कम्पोस्ट खाद डालना चाहिए। सीधी ड्रिल से बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर लगभग 100–120 किग्रा बीज की आवश्यकता होती है। इसकी बुवाई से पहले बीजों को उपचारित करना चाहिए। इसकी खेती में कतार से कतार की दूरी 20 सेमी रखना चाहिए और इसके बीजों को 4–5 सेमी की गहराई में बोना चाहिए। अगर आप अक्टूबर में बुवाई करते है तो मार्च के अंत तक फसल कटाई के लिए पककर तैयार हो जाती है।

गेहूं की DBW 222 किस्म की उपज

गेहूं की DBW 222 किस्म की उपज दूसरी किस्मों की तुलना में अधिक होती है। इस किस्म के दानें मोटे और गोल्ड जैसे चमकदार उच्च गुणवत्ता वाले होते है एक हेक्टेयर में गेहूं की DBW 222 किस्म की खेती करने से लगभग 61.3 से 65 क्विंटल तक उत्पादन होता है आप इसकी खेती से लाखों का मुनाफा कमा सकते है। मार्केट में इसका भाव 2860 रुपए प्रति क्विंटल हो सकता है। ये गेहूं की बहुत ज्यादा उच्च गुणवत्ता वाली वैरायटी है।

यह भी पढ़े पैसे छापने की मशीन है ये फसल की खेती, किसानों को बनाएगी धन्ना सेठ मंडी में बिकेगी खूब मुनाफा देख किसानों का उत्साह बढ़ेगा