किसानों को खेती के लिए 91 कृषि यंत्र भारी सब्सिडी पर मिल रहे हैं, शुरू हो गई कृषि यंत्रीकरण योजना, जानिए कैसे और किसे मिलेगा फायदा-
कृषि यंत्रीकरण योजना
कृषि यंत्रीकरण योजना बिहार के किसानों के लिए वरदान बनकर आई है। इसमें किसानों को लगभग 91 खेती के औजारों पर तगड़ी सब्सिडी मिल रही है। जिसका लाभ सामान्य वर्ग के किसान, एसटी एससी किसान उठा सकते हैं। कृषि यंत्रीकरण योजना पर किसानों को कृषि यंत्रों पर 40 से लेकर 90% तक की सब्सिडी मिल रही है। जिसमें अलग-अलग वर्ग के तथा अलग-अलग क्षेत्र के किसानों को सब्सिडी का लाभ अलग तरह से दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत सरकार 4.3 करोड रुपए के खर्चे पर 91 प्रकार के आधुनिक कृषि उपकरणों को सब्सिडी पर किसानों को उपलब्ध करवा रही है।
किन किसानों को कितने प्रतिशत मिलेगी सब्सिडी
कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को 40 से 50% तक की सब्सिडी कृषि यंत्र पर मिल रही है। वहीं एसटी एससी वर्ग के किसानों को 60 से 80% तक के सब्सिडी मिल रही है। जबकि बिहार के बांका, जमुई, चंपारण, गया, रोहतास के अवस्थित पट्टाधारकों को 90% तक कृषि यंत्र पर सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। जिसमें पहले किसानों को आवेदन करना होगा। साथ ही साथ पहले पूरा भुगतान करना होगा। इसके बाद सब्सिडी का पैसा किसानों के खाते में आएगा। लॉटरी के द्वारा किसानों का चयन भी किया जाएगा।

योजना का लाभ कैसे उठाएं
योजना का लाभ लेने के लिए पहले तो किसानों को बिहार के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिन किसानों ने पहले ही पंजीयन कर लिया है वह ऑनलाइन कृषि विभाग के [OFMAS पोर्टल](https://farmech.bih.nic.in/) वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 6 अक्टूबर 2025 से आवेदन लिया जा रहा है, 31 अक्टूबर 2025 तक आवेदन लिया जाएगा।
इस तरह किसान कृषि यंत्र अनुदान पर ले सकते हैं। जिससे कृषि यंत्र की कीमत बेहद कम हो जाएगी। कृषि यंत्र की बात करें तो किसानों को 91 प्रकार के खेती से जुड़े कृषि यंत्र सब्सिडी पर मिल रहे हैं। जैसे की सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रोटरी मल्चर, स्ट्रॉ बैलर, रीपर-कम-बाइंडर, धान ट्रांसप्लांटर, बीज ड्रिल,सिंचाई पाइप, कल्टीवेटर,मैनुअल किट्स आदि।
यह भी पढ़े- किसानों को ₹3500 क्विंटल आलू के बीज बांटे जा रहे हैं, पुरानी और नई वैरायटी का हो रहा वितरण

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद