इस सफेद गोली की महक छिपकली को घर से भगाने के लिए बहुत बहुत असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से जानते है।
दीवार में चिपकी छिपकली का आतंक होगा खत्म
अक्सर कुछ लोगो के घर की दीवारों पर छिपकलियों का आना जाना बहुत लगा रहता है। ये दीवारों की शोभा घटा देती है और कुछ लोगों को छिपकली से काफी ज्यादा डर भी लगता है ऐसे में छिपकली से छुटकरा पाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो बहुत फायदेमंद साबित होती है इस चीज की तेज महक न केवल छिपकली को घर से कोसों दूर रखती है बल्कि कीड़ों मकोड़ों कॉकरोच को भी घर से भगाती है ये गोली आपको मार्केट में या किसी भी किराने की दुकान में आसानी से मिल जाएगी।

10 रुपए की गोली से भागेगी छिपकली
छिपकली को घर से कोसों दूर रखने के लिए हम आपको नैफ्थलीन की गोली के बारे में बता रहे है नैफ्थलीन एक बहुत काम का पदार्थ है इसकी तेज खुशबू और कीड़े भगाने की ताकत के कारण ये मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है। इस गोली का उपयोग मुख्य रूप से पतंगों, छिपकलियों और चूहों जैसे कीड़ों को घर से दूर भगाने के लिए किया जाता है। ये छिपकली से छुटकारा पाने के लिए एक बहुत प्रभावी और फायदेमंद गोली है। नैफ्थलीन गोली का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
नैफ्थलीन गोली का उपयोग करने के लिए आप इसे उन जगहों पर रख सकते है जहां छिपकलियां अक्सर ज्यादा दिखाई देती है। अलमारियों के ऊपर, घर के कोने-कोने, दीवारों के पास एक एक गोली को रख देना चाहिए इसकी महक बहुत तेज होती है जो पूरे घर को खुशबू से महका देती है और सीलन की बदबू को भी दूर करती है। इसे आप पाउडर बनाकर पानी में घोलकर घर के कोने में स्प्रे भी कर सकते है। ऐसा करने से छिपकली, कॉकरोच और कई प्रकार के अन्य कीड़े घर से कोसों दूर रहते है।
सावधानियां
- बच्चों और पालतू जानवरों को इन गोलियों से दूर रखना चाहिए क्योंकि ये उनके लिए हानिकारक हो सकती हैं।
- इनका उपयोग सीमित मात्रा में और सावधानीपूर्वक करना चाहिए।
यह भी पढ़े घर में होगी चूहों की NO एंट्री, 5 रुपए की ये चीज दिखाएगी अपना कमाल चूहे हो जायेंगे छूमंतर, जाने कैसे

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद