जगह-जगह बिकती है गेहूं की ये वैरायटी, देगी भरपूर फायदा अक्टूबर नवंबर में करें बुवाई शानदार पैदावार से भर लें अपना गोदाम

On: Thursday, October 9, 2025 2:43 PM
जगह-जगह बिकती है गेहूं की ये वैरायटी, देगी भरपूर फायदा अक्टूबर नवंबर में करें बुवाई शानदार पैदावार से भर लें अपना गोदाम

 अक्टूबर नवंबर में रबी की फसल विशेष कर गेहूं की खेती बहुत होती है गेहूं की खेती के लिए ये वैरायटी बहुत अच्छी मानी जाती है इसकी मांग बाजार में काफी देखने को मिलती है।

जगह-जगह बिकती है गेहूं की ये वैरायटी

गेहूं की खेती के लिए 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक समय अच्छा माना जाता है। गेहूं की ये वैरायटी लीफ और स्टेम रस्ट रोगों के प्रति अत्यधिक प्रतिरोधी होती है ये वैरायटी कम पानी वाले क्षेत्रों में भी अच्छी उपज देती है। इसकी खेती में ज्यादा सिंचाई की जरूरत भी नहीं होती है। हम आपको गेहूं की HI-8830 वैरायटी के बारे में बता रहे है ये उच्च उपज और रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण एक उत्कृष्ट गेहूं की किस्म मानी जाती है। तो आइये इसकी खेती के बारे में समझते है।

गेहूं की HI-8830 वैरायटी

गेहूं की HI-8830 वैरायटी लाभदातक व्यावसायिक खेती है। इसकी खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 100–120 किग्रा बीज की आवश्यक होती है। इसकी बुवाई से पहले खेती की जुताई करना चाहिए और मिट्टी में कम्पोस्ट खाद डालना चाहिए इसके बीजों को उपचारित करके 4–5 सेमी की गहराई में बोना चाहिए। ध्यान रहे बुवाई के समय बेसल डोज में संतुलित मात्रा में खाद की पूर्ति करना चाहिए। जिससे उत्पादन जबरदस्त होता है। इसकी खेती में गोबर की खाद के साथ नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश जैसे उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए। बुवाई के बाद गेहूं की HI-8830 वैरायटी की फसल लगभग 120-130 दिनों में पक जाती है।

गेहूं की HI-8830 किस्म की उत्पादन क्षमता

गेहूं की किसी भी किस्म का चयन करने से पहले उसकी गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता को जानना बहुत जरुरी होता है। गेहूं की HI-8830 वैरायटी की खेती से बहुत अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है गेहूं की HI-8830 वैरायटी की औसत उपज लगभग 50–55 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है। आप इसकी खेती से लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते है। इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है और ये गेहूं की एक उत्कृष्ट वैरायटी है।

यह भी पढ़िए अगेती गेहूं की खेती के लिए बेस्ट है ये वैरायटी, पैदावार देख किसानों की खुशी होगी दोगुना मध्य क्षेत्र के लिए गेम चेंजर होगी साबित