अक्टूबर में तारामीरा की खेती से प्रति हेक्टेयर 60 हजार रु कमा सकते हैं किसान, जानिए कीमत और मिलने वाला उत्पादन

On: Thursday, October 9, 2025 7:00 AM
तारामीरा की खेती

अक्टूबर में किसान तारामीरा की खेती कर सकते हैं। यह सरसों के परिवार की फसल है। आइए जानते हैं इसकी खेती का समय, तरीका, उत्पादन और कीमत के बारे में।

तारामीरा की खेती

तारामीरा एक ऐसी फसल है जो सरसों जैसी होती है। इसमें भी दाने होते हैं और इसमें तेल की मात्रा 35 से 37% तक होती है। इसकी बुवाई का समय 15 अक्टूबर तक उपयुक्त माना जाता है। एक हेक्टेयर में तारामीरा की खेती करके किसान लगभग ₹60,000 तक की कमाई कर सकते हैं।

तारामीरा का उत्पादन और कीमत

तारामीरा की कीमत की बात करें तो इस समय विभिन्न मंडियों में यह अलग-अलग दामों पर बिक रही है, जिसमें ₹5,000 से लेकर ₹6,000 प्रति क्विंटल तक की कीमत मिल जाती है। वहीं, उत्पादन की बात करें तो किसान प्रति हेक्टेयर 12 से 15 क्विंटल तक उपज प्राप्त कर सकते हैं।

तारामीरा की खेती कैसे करें?

तारामीरा की खेती हल्की दोमट मिट्टी में कर सकते हैं, जिससे बढ़िया उत्पादन मिलता है। इसकी खेती बंजर और कम उपजाऊ जमीन में भी की जा सकती है। बता दें कि राजस्थान के कई क्षेत्रों में इसकी खेती की जाती है। यह एक कम सिंचाई वाली फसल है, जिसमें पहली सिंचाई की जरूरत 40 से 50 दिन में होती है, और दूसरी सिंचाई जरूरत के अनुसार की जाती है।

तारामीरा की बुवाई करते समय बीज का उपचार अवश्य करें। दूरी की बात करें तो दो कतारों के बीच 40 सेंटीमीटर की दूरी रखें और 5 सेंटीमीटर की गहराई में बीज बोएं। अच्छा उत्पादन लेने के लिए बुवाई से पहले गोबर की खाद का इस्तेमाल करें, जिससे फसल अच्छी होगी। एक हेक्टेयर में लगभग 5 किलो बीज की जरूरत पड़ती है। इसकी बुवाई सीधे प्रसारण विधि या फिर सीड ड्रिल से भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को गेहूं के बीज फ्री में मिल रहे, 2 हजार रु प्रति क्विंटल मिलेगी सब्सिडी, इस आधिकारिक पोर्टल पर करें पंजीयन