बिहार के किसानों को मधुमक्खी पालन और मधुमक्खी उत्पादन योजना 2025-2026 के लिए बिहार सरकार 50% तक सब्सिडी दे रही है। चलिए जानते हैं पूरी योजना के बारे में।
मधुमक्खी पालन और मधुमक्खी उत्पादन योजना 2025-26
बिहार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन की तरफ से मधुमक्खी पालन और मधु उत्पादन योजना चलाई जा रही है। यह योजना इसलिए चलाई जा रही है क्योंकि मधुमक्खियों की सहायता से फसलों का परागण बढ़े जिससे यह होगा कि पैदावार भी ज्यादा होगी और उसके साथ ही शहद के उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह योजना राज्य के सभी 38 जिलों में चलाई जाएगी।
सरकार के तरफ से शहद निकालने की मशीन दी जा रही है
सरकार इस योजना के अंदर मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खी बक्से, छत्ते और शहद निकालने की मशीन भी देगी। एक मधुमक्खी पालक को कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 20 बक्से मिल सकते हैं।
लेकिन इस योजना का फायदा पाने के लिए लोगों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण लेना जरूरी होगा। और इस योजना का लाभ नए मधुमक्खी पालकों को ही दिया जाएगा। वैसे पालक जो पिछले 3 सालों में उद्यान निदेशालय द्वारा मधुमक्खी पालन योजना का लाभ ले चुके हैं, उन्हें इस साल योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
50% की सब्सिडी दी जा रही है
इस योजना में सब्सिडी भी दी जा रही है, आइए जानते हैं विस्तार से। अगर मधुमक्खी बक्से की कीमत ₹4000 है, मधुमक्खी छत्ते की कीमत ₹2000 है और शहद निकालने की मशीन की कीमत ₹20000 है, तो इन सभी पर सरकार की ओर से 50% तक की सब्सिडी (अनुदान) दी जाएगी। इस अनुदान से मधुमक्खी पालकों को बहुत सहायता मिलेगी जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा साथ ही आमदनी भी बढ़ेगी।
इस योजना के लिए आवेदन OTP सिस्टम पर आधारित होगा। मोबाइल पर आए SMS से मिले OTP को डालने के बाद ही आवेदन पूरा किया जा सकेगा। इस योजना में लोग लॉटरी के जरिए चुने जाएंगे।
योजना में आवेदन आप horticulture.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाकर सकते हैं ।

नमस्कार! मैं पल्लवी मिश्रा, मैं मंडी भाव से जुड़ी ताज़ा खबरें लिखती हूं। मेरी कोशिश रहती है कि किसान भाइयों को सही और काम की जानकारी मिले। ताकि आप अपनी फसल सही दाम पर बेच सकें। हर दिन के मंडी भाव जानने के लिए KhetiTalks.com से जुड़े रहिए।