केंचुआ खाद ऐसे बनाएं किसान, 50 दिन में तैयार करें 12 पोषक तत्वों से भरपूर शक्तिशाली खाद, जानिए केंचुआ खाद बनाने की विधि

On: Sunday, October 5, 2025 5:00 PM
केंचुआ खाद कैसे बनाएं?

केंचुआ खाद आसानी से घर पर बनाई जा सकती है। बस इसका सही तरीका पता होना चाहिए। तो चलिए, यहां केंचुआ खाद बनाने की आसान विधि बताते हैं-

12 पोषक तत्वों वाली केंचुआ खाद

केंचुआ खाद एक जैविक खाद होती है, जो खेती और बागवानी में बहुत उपयोगी साबित होती है। इस खाद में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे – नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सोडियम, जिंक, आयरन, एल्यूमिनियम, बोरॉन, कॉपर और मैंगनीज आदि। केंचुआ खाद को वर्मी कंपोस्ट खाद भी कहा जाता है। इसे सभी प्रकार के पौधों में इस्तेमाल किया जा सकता है। अब जानते हैं इसे बनाने की विधि।

केंचुआ खाद कैसे बनाएं?

केंचुआ खाद बनाने के लिए सबसे पहले किसी उपयुक्त स्थान का चयन करें। इसके बाद जमीन पर एक बेड बनाना होगा, जिसकी लंबाई 10 फीट, चौड़ाई 3 फीट और ऊँचाई 1 से 1.5 फीट तक रख सकते हैं। बेड के अंदर गोबर, सूखी घास, फसल के अवशेष, पानी और केंचुआ डाला जाता है। आइये बनाने की प्रक्रिया जानिये-

  • सबसे पहले 2-3 इंच मोटी घास या पुआल जमीन पर बिछा दें।
  • इसके ऊपर गोबर डालें और इसे 5 से 6 दिन तक वहीं छोड़ दें।
  • रोजाना एक बार पानी का छिड़काव करें। इससे गोबर की गर्मी निकल जाएगी।
  • हर दो दिन में गोबर को पलटें, ताकि भीतर की गैसें बाहर निकल सकें।
  • 5-6 दिन बाद हाथ से गोबर को चेक करें। अगर उसमें गर्मी नहीं है, तो आप उसमें केंचुए डाल सकते हैं।

केंचुआ डालने के बाद-

  • केंचुए डालने के बाद उन्हें ढकने के लिए बोरी, केले के पत्ते या फसल के अन्य अवशेषों का इस्तेमाल करें, ताकि अंधेरा बना रहे।
  • बेड की नमी 30% से 35% तक बनी रहनी चाहिए।
  • गर्मी के मौसम में रोज दो बार और सर्दी में एक बार पानी का छिड़काव करें।
  • लगभग 40 से 45 दिन में खाद तैयार हो जाएगी।

केंचुए की प्रजाति और मात्रा

वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए आप एसीनिया फेटिडा प्रजाति के केंचुए का उपयोग करें। यदि आपका बेड 10 फीट लंबा, 3 फीट चौड़ा और 1.5 फीट ऊँचा है, तो उसमें करीब 3 किलो एसीनिया फाटिडा प्रजाति के केंचुए डालने होंगे।

जब जैविक खाद तैयार हो जाए, तो इसे खुद के खेतों में उपयोग करें या बाजार में बेचें। इसके अलावा, आप केंचुए की भी बिक्री कर सकते हैं, क्योंकि इनकी संख्या समय के साथ बढ़ती रहती है।

यह भी पढ़े- MP के एक किसान को मिल रहा 30 हजार रु, बढ़िया खाद-दवाई डालकर बढ़ा रहे पैदावार, रबी सीजन में 36 जिलों के किसानों को मिलेगा और फायदा