अक्टूबर में अमरूद के पौधे में डालें ये पावरफुल खाद, फलों का साइज होगा बड़ा गुच्छों में फलों से लद जाएगी पौधे की 1-1 डाल

On: Monday, October 13, 2025 1:00 PM
अक्टूबर में अमरूद के पौधे में डालें ये पावरफुल खाद, फलों का साइज होगा बड़ा गुच्छों में फलों से लद जाएगी पौधे की 1-1 डाल

ये समझ नहीं आ रहा है की अमरूद के पौधे में कौन सी खाद देना चाहिए। जिससे इस सीजन पौधे में फलों की पैदावार खूब अच्छी मिले तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से समझते है की पौधे को कौन सी खाद देना चाहिए और देखभाल कैसे करना चाहिए।

फलों से लद जाएगी अमरूद की 1-1 डाल

बागवानी का शौक रखने वाले किसान अमरूद की खेती को बहुत महत्त्व देते है ज्यादा तर किसान अमरूद की पिंक ताइवान किस्म को लगाना पसंद करते है अमरूद की कई वैरायटी होती है जिसमे पिंक ताइवान, इलाहाबादी सफेदा, लखनऊ-49 सबसे प्रसिद्ध किस्में है अमरूद की खेती में अधिक उपज लेने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे उर्वरको के बारे में बता रहे है जो पौधे की तेज ग्रोथ और अधिक फल लेने के लिए उचित होते है अगर अपने बरसात में अमरूद की कटिंग लगाई है तो इन खाद को पौधे में जरूर डालना चाहिए जिससे कटिंग में नए कल्ले और नई शाखाएं निकलती है।

अमरूद के पौधे में डालें ये पावरफुल उर्वरक

अमरूद के पौधों में डालने के लिए हम आपको NPK, सड़ी हुई गोबर की खाद, नीम की खली और बायो-फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है। ये उर्वरक पौधे में धीरे-धीरे पोषक तत्वों की पूर्ति करते है और फलों की गुणवत्ता एवं साइज को बड़ा करते है साथ ही पौधे को कीटों से भी दूर रखते है। ये फर्टिलाइजर आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। NPK फलों की संख्या में वृद्धि, पौधे का मजबूत विकास, कीट और रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करता है। गोबर की खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाती है पानी और हवा के संचार को बेहतर करती है और जलधारण क्षमता को भी बढ़ाती है। नीम की खली एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में कार्य करता है ये अमरूद के पौधे को हानिकारक कीटों और फंगस से सुरक्षा दिलती है इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम के गुण भी होते है जो पौधे के लिए बहुत जरुरी होते है। बायो-फर्टिलाइजर एक जैविक उर्वरक है ये मिट्टी में लाभदायक सूक्ष्मजीवों की गतिविधि को बढ़ाता है साथ ही ये पोषक तत्वों को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करते है।

यह भी पढ़िए करी पत्ता के पौधे में डालें ये 2 चीजों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, जंगल जैसा घनघोर घना होगा पौधा पत्तियां बाटने पर भी नहीं होगी कम