MP के एक किसान को मिल रहा 30 हजार रु, बढ़िया खाद-दवाई डालकर बढ़ा रहे पैदावार, रबी सीजन में 36 जिलों के किसानों को मिलेगा और फायदा

On: Saturday, October 4, 2025 5:00 PM
MP

MP के 14 जिलों के 3000 किसान योजना का फायदा उठाकर आमदनी में वृद्धि कर रहे हैं, वही रबी सीजन में अन्य 36 जिले के किसान इससे लाभान्वित होंगे-

₹50000 हुई किसानों की आमदनी

MP के कई किसान वाटरशेड विकास घटक के अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 का फायदा उठा रहे हैं। जिसमें 14 जिलों के 3000 किसान क्लस्टर आधारित सब्जी उत्पादन कर रहे हैं। जिससे उन्हें 40 से ₹50000 तक की कमाई हो रही है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में बहुत ज्यादा बदलाव् हुआ है। पारंपरिक खेती से ज्यादा इसमें आमदनी हो रही है। किसान कम जमीन में सब्जियों की खेती से, ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं।

एक किसान को मिल रहा है ₹30000

जिसमें आपको बता दे की परियोजना के अंतर्गत एक किसान को ₹30000 तक अनुदान मिल रहा है। जिससे वह खाद दवाई और अन्य खेती के संसाधन खरीद कर बढ़िया तरीके से खेती करके ज्यादा उत्पादन ले रहे हैं। जिसमें किसानों को सामूहिक तौर पर शेड नेट नर्सरी के लिए 1.30 लाख रुपए की सहायता भी मिलती है। जिसमें 50 साल किसान नर्सरी में उन्नत किस्म के पौधे तैयार कर पाते हैं।

36 जिलों के किसानों को मिलेगा 85 परियोजनाओं का फायदा

प्रदेश में इन किसानों की उन्नति को देखते हुए आगामी रबी सीजन में 36 जिलों के किसानों को 85 परियोजनाओं का फायदा मिलेगा। जिससे 9000 से ज्यादा किसान इस योजना से जुड़ पाएंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। किसान आत्मनिर्भर बनेंगे।

यह भी पढ़े-किसानों को निशुल्क बांटा जा रहा चना-मटर और मसूर के बीज, लॉटरी के माध्यम से हो रहा चयन, जानिए कैसे बचाएं बीज का पैसा