इस लेख में एक ऐसी फसल के बारे में बता रहे हैं, जिसका यदि ₹10 प्रति किलो भी भाव मिलता है, तब भी किसान एक एकड़ से ₹4 लाख तक का शुद्ध लाभ कमा सकते हैं।
अक्टूबर-नवंबर में सब्जी की खेती
अक्टूबर-नवंबर के महीने में कई तरह की सब्जियों की खेती कर सकते हैं, जिनसे अच्छी कमाई होती है। इन दिनों टमाटर की नर्सरी डालकर नवंबर में रोपाई की जा सकती है। जनवरी-फरवरी में जब यह फसल मंडियों में जाती है, तो उस समय आवक कम होती है। इसी कारण भाव अधिक मिलते हैं। अगर भाव कम भी हो जाए, तब भी नुकसान नहीं होता।
अगर एक एकड़ में बढ़िया वैरायटी का चयन किया जाए और उचित मात्रा में खाद दी जाए, तो 400 क्विंटल तक उत्पादन आसानी से लिया जा सकता है। कुछ किसान तो 300 से 600 क्विंटल प्रति एकड़ तक उत्पादन ले लेते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं टमाटर की बढ़िया वैरायटी, खाद की मात्रा, और पौधों की रोपाई की सही दूरी।
खाद कौन-सी और कितनी मात्रा में डालें?
टमाटर की खेती में खाद बहुत जरूरी होती है। एक एकड़ खेत में 5 से 6 ट्रॉली सड़ी हुई पुरानी गोबर की खाद डालें। इससे मिट्टी उपजाऊ बनती है, पौधों का विकास अच्छा होता है और उत्पादन बढ़ता है। रासायनिक खाद की बात करें तो, जैविक खाद के साथ-साथ आप डीएपी, एमओपी, यूरिया डाल सकते हैं। यदि डीएपी उपलब्ध नहीं है, तो आप टीएसपी (ट्रिपल सुपर फॉस्फेट) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें खाद की मात्रा इस प्रकार रखें- डीएपी 50 से 60 किलो, एमओपी 35 किलो, और यूरिया 20 किलो। हालांकि, इससे पहले मिट्टी की जांच जरूर करवा लें, ताकि खाद का संतुलन सही बना रहे।
पौधों की रोपाई कितने फीट की दूरी रखें?
टमाटर के पौधों के अच्छे विकास के लिए उचित दूरी पर रोपाई करना जरूरी है। जिसमें किसान भाई 4 से 5 फीट की दूरी पर बेड बनाएं और 1 फीट की दूरी पर पौधों की रोपाई करें। इस मौसम में लो- टर्नल विधि से टमाटर की खेती कर सकते हैं। यदि क्रॉप कवर का इस्तेमाल करेंगे तो और भी बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

कौन-सी वैरायटी लगाएं?
टमाटर की अच्छी फसल के लिए बढ़िया वैरायटी का चयन जरूरी है। हाइब्रिड वैरायटी चुन सकते हैं। यदि क्षेत्र की मंडी में देसी टमाटर की मांग है, तो उसकी भी खेती कर सकते हैं। इसके आलावा हाइब्रिड वैरायटी में सेमिनिस की अंसल, सक्षम, अभिलाष और सिंजेंटा की प्रमुख वैरायटी का चयन कर सकते है। साथ ही अपनी स्थानीय मंडी की मांग को भी ध्यान में रखें।
लाखों की कमाई का मौका
टमाटर की खेती से किसान भाई अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि एक एकड़ में 400 क्विंटल तक उत्पादन होता है और मंडी भाव ₹10 प्रति किलो मिलता है, तो किसान ₹4 लाख तक का शुद्ध लाभ कमा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए किसानों को समय-समय पर फसल का निरीक्षण करना होगा और फसल को रोग और कीटों से बचाना भी जरूरी है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद