फल और सब्जी की बागवानी के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है, उन्हें बीज मुफ्त में दे रही है, खेत तैयारी करने के कृषि यंत्र और भंडारण करने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है-
बागवानी के लिए सरकार की योजना
बागवानी में किसानों को पारंपरिक फसलों की तुलना में ज्यादा फायदा है। इसीलिए सरकार किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित कर रही है। विभिन्न प्रकार से आर्थिक मदद दे रही है। जिसमें खेत की तैयारी से लेकर फसल के भंडारण तक किसानों को मदद मिल रही है। दरअसल, यहां पर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की बात हो रही है। जहां पर एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को फल, फूल, सब्जी, मसाला आदि की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बीज मिल रहे मुफ्त में, कृषि यंत्र और स्टोरेज हाउस पर अनुदान
बागवानी के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार किसानों को मसाला बीज, लहसुन प्याज के बीज, फूलों के बीज, संकर साग भाजी बीज मुफ्त में दे रही है। इसके अलावा फसल से बेहतर उत्पादन लेने के लिए जैविक खाद का किट किसानों को मिल रहा है और सब्जी के भंडारण के लिए भी 50% अनुदान मिल रहा है। जिसमें प्याज भंडारण गृह, कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस पर 50% अनुदान मिल रहा है।
पॉलीहाउस में खेती करने के लिए भी 50% सब्सिडी जा रही है। वही ट्रैक्टर और पावर टिलर पर भी 50% सब्सिडी मिलेगी। जिसमें 20 बी एचपी वाला ट्रैक्टर/ मिनी ट्रैक्टर किसान सब्सिडी पर ले सकते हैं। जिससे खेत की तैयारी और गुड़ाई का खर्चा भी बचेगा।
आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की वेबसाइट
अगर किसान बागवानी के लिए इच्छुक है। इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो उद्यान विभाग की इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करके आवेदन कर सकते हैं। पंजीयन करने के लिए जमीन के कागज, आधार कार्ड, बैंक पासबुक का विवरण, खतौनी आदि दस्तावेज जमा करने होंगे। योजना का फायदा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। इसलिए इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद