एक एकड़ की जमीन से 2 से 4 लाख तक कमा सकते हैं किसान, प्रति एकड़ मिलती है 100 क्विंटल तक पैदावार, मंडी भाव 30 से लेकर ₹80 किलो तक है-
अक्टूबर में सब्जी की खेती
अक्टूबर में अगर सब्जी की खेती का मन बना रहे हैं तो फ्रेंच बीन्स यानी कि लोबिया की खेती कर सकते हैं। यह किसानों को अच्छा उत्पादन के साथ बढ़िया बाजार भाव भी दिलाता है। जिससे अच्छी कमाई हो जाती है। जिसमें फसल तैयार 40 से 50 दिन में ही हो जाती है और हर तीन से चार दिन के अंदर में तुड़ाई करके बाजार में बिक्री कर सकते हैं, जब फलियां कोमल और हरी रहती हैं। इस फसल से 6 से 7 महीने तक उत्पादन ले सकते है। जिससे एक बार की मेहनत में लम्बे समय तक कमाई होगी।
इसमें अच्छी खेती से किसान प्रति एकड़ 100 क्विंटल तक उत्पादन ले सकते हैं और बाजार भाव फ्रेंच बीन्स का ₹30 से लेकर 80 रुपए किलो तक जाता है। इस हिसाब से एक एकड़ में अगर किसानों को 70 से 80 क्विंटल उत्पादन भी मिलता है तो भी दो से चार लाख रुपए तक की आमदनी हो सकती है, चलिए आपको बताते हैं फ्रेंच बीन्स की खेती का तरीका।

कहां, कब, कैसे करें फ्रेंच बीन्स की खेती
फ्रेंच बीन्स की खेती करने के लिए ऐसी जमीन का चुनाव करें। जिनकी मिट्टी रेतीली, दोमट हो उसमें अच्छा उत्पादन मिलता है। हल्की दोमट मिट्टी में भी फ्रेंच बींस की खेती कर सकते हैं। बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करें कम से कम तीन से चार बार जिससे मिट्टी भुरभुरी हो और खरपतवार की जड़ भी खत्म हो जाए।
वहीँ मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए 8 से 10 टन सड़ी हुई गोबर के खाद जरूर डालें। जिससे अच्छा उत्पादन मिलता है। अंत में जमीन को समतल करके खेती करें। जिसमें दो कतार के बीच की दूरी 45 से 60 सेमी और दो पौधों के बीच की दूरी 10 से 15 सेंटीमीटर रखें। जिससे फसल का अच्छा विकास होता है, बीज की बुवाई से पहले बीज का उपचार फफूंदनाशक दवा से जरूर करें इससे रोग बीमारी कम लगेगी।
यह भी पढ़े- MSP में बढ़ोतरी, किसानों को 6 फसलों की मिलेगी अधिक कीमत, जानिए रबी विपणन सत्र 2026-27 की नई MSP

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद