किचन में रोजाना उपयोग में होने वाला गैस चूल्हा खूब गंदा हो गया है तो तुरंत करें इन ट्रिक फॉलो एकदम नया जैसा चमकने लगेगा।
गंदे से गंदा गैस चूल्हा होगा मिनटों में चकाचक
अक्सर कुछ लोगों को टाइम टो टाइम हर चीज साफ सुथरी रखना पसंद होती है वह लोग अपने किचन को एकदम चमका के रखते है लेकिन गैस चूल्हे को कितना भी पॉच इ रखे वो गंदा दिखने ही लगता है क्योकि खाना बनाते समय उसमे तेल, मसाले और खाने के छींटे पड़ते ही रहते है जिससे गैस और चिपचिपी और गंदी हो जाती है। ऐसे में अपने गैस चूल्हे को दोबारा नया जैसा बनाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी होम रेमेडी के बारे में बता रहे है जो बहुत आसान और असरदार साबित होती है इन रेमेडीस का उपयोग करने से गैस चूल्हे को साफ करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है।

अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
गैस चूल्हे को मिनटों में साफ करने के लिए हम आपको बेकिंग सोडा, नींबू , विनेगर, डिश वॉश लिक्विड, और गरम पानी से बने घोल के बारे में बता रहे है इन चीजों से बना घोल गैस चूल्हे में लगे गंदे से गंदे जिद्दी दाग धब्बे को एकदम साफ कर देता है इस घोल को गैस चूल्हे पर लगाकर हलके हाथ से साफ करने से ही चूल्हा एकदम नए जैसा चमकने लगता है। इसका उपयोग करने से जिद्दी दाग भी कम मेहनत में आसानी से साफ हो जाते है।
कैसे करें घोल तैयार
गैस चूल्हे को साफ करने के लिए एक बर्तन में आधा लीटर गरम पानी करना है जब तक पानी गरम हो रहा है तब तक एक कटोरी में डिश वॉश लिक्विड, एक चम्मच बेकिंग सोडा, 2 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच विनेगर को डालकर पेस्ट तैयार करना है फिर गर्म पानी को पहले चूल्हे केऊपर थोड़ा सा डालना है इसके बाद इस पेस्ट को ब्रश की मदद से पूरे चूल्हे पर लगाना है और कुछ देर के लिए छोड़ देना है फिर ब्रश से इसे हल्का हल्का घिसना है और बचे हुए गरम पानी को डालकर चूल्हे को साफ कर देना है ऐसा करने आपका गैस चूल्हा एकदम चमकने लगेगा।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद