मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं किस मशरूम पर, प्रति किट, कितने रुपए की सब्सिडी मिल रही है-
मशरूम की खेती पर सब्सिडी
मशरूम की खेती में फायदा है। कम जमीन, कम लागत में मशरूम की खेती से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। जिसमें आपको बता दे की मशरूम किट पर 90% सब्सिडी मिल रही है। वहीं मशरूम की खेती के लिए झोपड़ी बनाने के लिए 50% तक सब्सिडी मिल रही है। जिसमें पैडी और ऑयस्टर मशरूम किट, बटन मशरूम किट पर किसानों को सब्सिडी जा रही है। जिसमें एक किसान 25 से 100 किट तक सब्सिडी पर लाभ ले सकते हैं।
प्रति किट कितने रुपए मिल रहा अनुदान
अगर किसान बटन मशरूम की खेती करते हैं तो उन्हें प्रति किट ₹90 की लागत पर 81 रुपए अनुदान मिल रहा है। वही पैडी और ऑयस्टर मशरूम किट पर ₹75 की लागत पर 67.5 अनुदान दिया जा रहा है।

कैसे मिलेगा योजना का लाभ
बिहार राज्य सरकार द्वारा मशरूम की खेती पर भारी अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें मशरूम किट और झोपड़ी बनाने के लिए 50 से 90% तक सब्सिडी की जा रही है। महिलाओं को इसमें विशेष प्रावधान है। महिलाओं की प्राथमिकता अधिक करने के लिए 30% तक उनके भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इससे महिलाएं इस योजना का फायदा उठा सके।
योजना का लाभ पहले और पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। यह योजना बिहार राज्य के कृषि विभाग के अंतर्गत उद्यान विभाग निदेशालय द्वारा 2025-26 में चलाई जा रही है। लाभ लेने के लिए यहाँ सम्पर्क कर सकते है। फिर कम खर्चे में मशरूम की खेती की जा सकती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद