ये खाद गुलाब के पौधे में सैकड़ों फूलों की भरमार के लिए अक्टूबर के महीने में पौधे में जरूर डालें जिससे पौधा पूरा महीना अनगिनत फूलों से भरा रहेगा।
कलियों-फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा
गुलाब एक सबसे सुंदर और लोकप्रिय सजावटी फूल वाला पौधा है इसके पौधे की कई अनगिनत किस्में है जिनमें अलग-अलग खूबसूरत आकर्षित फूलों खिलते है। अक्टूबर का महीना शुरू हो चूका है इन महीने में पौधे में पोषक तत्व से भरपूर ये प्राकृतिक खाद देना चाहिए जो पौधे को भरपूर पोषण देती है और फूलों की उपज को बढ़ाती है ये सस्ती खाद आपको आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा पौधे में लगे पुराने, सूखे फूल और कमजोर तनों को हटाएँ ताकि नए फूल अधिक आऐंगे और पौधे को धूप में रखें।

गुलाब के पौधे में डालें ये खाद
गुलाब के पौधे में खाद डालने के लिए हम आपको गोबर की सड़ी खाद, वर्मी कम्पोस्ट, नीमखली, और राख के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इनके अलावा हम आपको स्पेशल खाद के लिए प्याज के छिलके और गेरू से बनी तरल खाद के बारे में बता रहे है गोबर की खाद पौधे की मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और पोषक तत्व की उपलब्धता को बढ़ाती है। नीमखली और राख एक ऑर्गेनिक कीटनाशक के रूप में काम करते है ये पौधे को कीटों और फंगस से सुरक्षित रखते है। राख पोटेशियम का बहुत अच्छा स्रोत होता है। जो पौधे में कलियों को गिरने से रोकता है। प्याज के छिलके में मौजूद फॉस्फोरस फूलों के विकास और जड़ों को मजबूत करता है। गेरू पौधे के लिए एक ऑर्गेनिक कवकनाशी के रूप में कार्य करता है। ये मिट्टी के पीएच को संतुलित करने और मिट्टी की संरचना में सुधार करने में भी सहायक होता है।
पौधे में ऐसे डालें खाद
गुलाब के पौधे में खाद डालने के लिए सबसे पहले गमले के अंदर साइड से मिट्टी को थोड़ा बाहर निकाल लेना है फिर गमले में दो मुठी गोबर की सड़ी हुई खाद, एक मुठी नीमखली, एक मुठी राख को डालकर मिट्टी को वापस गमले में भर देना है। इसके बाद आधे लीटर पानी में एक मुट्ठी प्याज के छिलके को डालकर भिगो देना है फिर उसमे एक चम्मच गेरू के पाउडर को डालना है और उसमे आधा लीटर पानी और मिलाकर पौधे में इस लिक्विड फर्टिलाइजर को डालना है ऐसा करने से पौधे में खूब फूल आएंगे और अनगिनत कलियाँ बनेगी।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद