कार्डबोर्ड, जो कि आजकल किसी भी सामान के साथ अधिक मात्रा में आता है, उसका इस्तेमाल बागवानी में कर सकते हैं और इससे काफी पैसा भी बचा सकते हैं।
बागवानी में कार्डबोर्ड का इस्तेमाल
बागवानी में कई तरह की चीजों की जरूरत पड़ती है जैसे कि मिट्टी, खाद, पानी, बीज आदि। इन सबमें काफी खर्च हो सकता है। लेकिन अगर खर्चा कम करना है, तो कुछ जुगाड़ अपनाए जा सकते हैं। इन्हीं में से एक है कार्डबोर्ड का इस्तेमाल।
आजकल लोग ऑनलाइन सामान अधिक मंगवाते हैं। इसके अलावा, ऑफलाइन भी कुछ बड़े सामान ऐसे होते हैं जिन्हें कार्डबोर्ड में पैक करके दिया जाता है। इन कार्डबोर्ड बॉक्स का उपयोग आप बागवानी में कर सकते हैं। यह मिट्टी को उपजाऊ बनाने, उसकी जलधारण क्षमता बढ़ाने और उसमें पौधे उगाने में भी मदद करता है। आइए, जानते हैं कि कैसे।

कार्डबोर्ड से बनेगी खाद
कार्डबोर्ड का इस्तेमाल खाद बनाने में किया जा सकता है। जब आप घर के रसोई कचरे से खाद बनाते हैं, तो उसमें कार्डबोर्ड के टुकड़े भी मिला सकते हैं। यह भी धीरे-धीरे सड़कर खाद का रूप ले लेता है। ध्यान रहे कि उपयोग से पहले कार्डबोर्ड से सभी स्टिकर, टेप या प्लास्टिक की चीजें हटा दें। जिससे नुकसान न हो।
मिट्टी में मिलाये कार्डबोर्ड
जब आप कोई पौधा लगाने के लिए मिट्टी तैयार करते हैं, तो उसमें कार्डबोर्ड के टुकड़े भी मिला सकते हैं। ये टुकड़े मिट्टी में पानी को लंबे समय तक बनाए रखते हैं और नमी को संरक्षित करते हैं। गर्मियों में यह तरीका बेहद उपयोगी होता है क्योंकि इससे बार-बार पानी डालने की आवश्यकता नहीं होती। इसके लिए कार्डबोर्ड के टुकड़ों को पहले पानी में भिगो लें और फिर उन्हें मिट्टी में मिला दें। इससे मिट्टी की मात्रा भी कम लगती है और पौधे को बेहतर वातावरण मिलता है।
कार्डबोर्ड में लगाएं पौधे

आप कार्डबोर्ड के डिब्बे में भी पौधे उगा सकते हैं। इसके लिए एक गहराई वाली कार्डबोर्ड की पेटी लें। इसके पन्नी लें और उसके ऊपर बिछाएं, कार्डबोर्ड में एक छोटा छेद (ड्रेन होल) करें, ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके, और उसी छेंद से पन्नी को नीचे की तरह से निकाले। साथ ही पन्नी से पूरा कार्डबोर्ड ढके। फिर इस पेटी को किसी ऊंचाई वाली चीज़ जैसे ईंट या स्टैंड पर रखें, ताकि नीचे से हवा लगती रहे और कार्डबोर्ड जल्दी खराब न हो।

अब इस बॉक्स में मिट्टी भरें और फिर इसमें पौधे लगाएं। आप इसमें पालक, मेथी जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां, या फिर मूली और गाजर जैसे सब्जियां भी उगा सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद