अपराजिता के पौधे में फूलों की उपज बढ़ाने के लिए आप अपने पौधे में सिर्फ चाय पत्ती की खाद देते है तो अब इस तरीके को अपडेट करें जिससे पौधे को अनगिनत लाभ मिलेंगे। तो आइये इस आर्टिकल के जरिये जानते है पौधे को कैसे फर्टिलाइजर देना है।
अधिक संख्या में आएंगे शंखपुष्पी फूल
अपराजिता जिसे शंखपुष्पी के नाम से भी जाना जाता है। ये एक बेल वर्गीय पौधा है जो सहारे पर चढ़ती है। इसके फूल नीले और सफेद रंग में आते है। अपराजिता के नीले फूलों की चाय बनाकर पी जाती है जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। अपराजिता के पौधे को प्रतिदिन 5–6 घंटे सीधी धूप चाहिए होती है।अक्सर लोग अपराजिता के पौधे में चाय पत्ती की खाद का प्रयोग करते है चाय पत्ती की खाद फायदेमंद होती है लेकिन आज हम आपको चाय पत्ती के साथ एक और चीज से बनी तरल खाद के बारे में बता रहे है। जो पौधे को दोगुना फायदे प्रदान करती है।

अपराजिता के पौधे में डालें ये मिश्रण
अपराजिता के पौधे में चाय पत्ती के साथ डालने के लिए हम आपको दही के बारे में बता रहे है ये दोनों चीजों से बनी तरल खाद पौधे के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी साबित होती है इसमें मौजूद गुण पौधे को विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व प्रदान करते है। जिससे पौधे में फूलों की संख्या, गुणवत्ता और ग्रोथ तीनों में काफी वृद्धि होती है। दही में नाइट्रोजन और फास्फोरस जैसे अन्य मिनरल्स होते है जो पौधे को स्वस्थ रखते है। चाय पत्ती मिट्टी को थोड़ा अम्लीय बनाती है और पत्तियों और फूलों के रंग को निखारती है।
अपराजिता में चाय पत्ती डालने का तरीका बदले
अपराजिता के पौधे में चायपत्ती और दही से बनी खाद का उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक पीतल के बर्तन में एक गिलास पानी, एक चम्मच चायपत्ती और एक चम्मच दही को डालकर रातभर के लिए छोड़ देना है फिर इस लिक्विड को एक लीटर साफ़ पानी में छान लेना है। इसके बाद इस फर्टिलाइजर को अपराजिता के पौधे की सुखी मिट्टी में डालना है। इस तरह पौधे को फर्टिलाइजर देने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और फूल खूब आते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद