देसी गुलाब के लिए परफेक्ट है ये टॉनिक, ऐसे जड़ के पास डालें गुच्छों में फूल देगा पौधा माली भी देख कर चौंक जाएगा

On: Wednesday, October 1, 2025 9:00 PM
देसी गुलाब के लिए परफेक्ट है ये टॉनिक, ऐसे जड़ के पास डालें गुच्छों में फूल देगा पौधा माली भी देख कर चौंक जाएगा

गुलाब के पौधे में फूल नहीं खिलना एक आम समस्या है ये समस्या पोषक तत्व की कमी से पौधों में होती है अगर पौधे को नुट्रिशन से भरपूर खाद दें तो पौधा भी आपको अच्छी संख्या में फूल देता है तो चलिए जानते है गुलाब के पौधे को कौन सी खाद कितनी देना चाहिए।

देसी गुलाब के लिए परफेक्ट है ये टॉनिक

गुलाब एक सदाबहार और खूबसूरत फूलों वाला पौधा है जिसे फूलों का राजा भी कहा जाता है। अगर आपके बगीचे में लगे गुलाब के पौधे में फूलों की उपज कम हो गयी है तो परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं है आज हम आपको कुछ ऐसे उर्वरको के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे के लिए बहुत उपयुक्त होते है गुलाब के पौधे को धूप काफी पसंद होती है इसलिए पौधे को प्रतिदिन 5–6 घंटे की सीधी धूप में रखना चाहिए और समय-समय पर पुरानी सूखी और कमजोर टहनियों की छंटाई करनी चाहिए। जिससे नए और ज्यादा फूल आते है।

गुलाब की जड़ के पास डालें ये खाद

गुलाब के पौधे में डालने के लिए गोबर की खाद, मैग्नीशियम, सिंगल सुपर फॉस्फेट, केले के छिलके का पाउडर और चॉक के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए सबसे उत्तम उर्वरक है जो पौधे को विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व प्रदान करते है। गोबर की खाद मिट्टी की नमी धारण क्षमता में सुधार करती है पौधे को नाइट्रोजन प्रदान करती है मैग्नीशियम मिट्टी के पीएच को संतुलित करता है और फूलों की उपज को बढ़ाने में सहायक है सिंगल सुपर फॉस्फेट फॉस्फोरस, सल्फर और कैल्शियम जैसे प्रमुख पोषक तत्व का उच्च स्रोत होता है। ये पौधे की जड़ों के विकास को बढ़ाता है केले के छिलके में पोटेशियम का अच्छा स्रोत है ये पौधे में पोटेशियम की कमी को पूरा करने में फायदेमंद है चॉक गुलाब के पौधे में कैल्शियम की पूर्ति करती है और पौधे स्वस्थ रखती है जिससे पौधे में फूल बहुत अधिक आते है।

कैसे करें प्रयोग

गुलाब के पौधे में उर्वरको का उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे के साइड से थोड़ी मिट्टी को निकाल लेना है। फिर जड़ के पास 2 मुट्ठी गोबर की खाद, एक चम्मच मैग्नीशियम, एक चम्मच सिंगल सुपर फॉस्फेट, 1.5 चम्मच सूखे केले के छिलके का पाउडर, और एक चम्मच चॉक पाउडर को डालना है और ऊपर से मिट्टी को डालकर जड़ को फिर से कवर कर देना है और पानी की सिंचाई कर देना है। इसके अलावा आप एक गिलास पानी में आधा चम्मच जीरा पाउडर और 3 चुटकी चाय पत्ती से बने इस लिक्विड खाद को भी पौधे में डाल सकते है। ये दोनों ही पौधे के लिए बहुत फायदेमंद खाद होती है। ऐसा करने से पौधे में फूल बहुत ज्यादा मात्रा में किलने लगते है।

यह भी पढ़िए गुड़हल के पौधे में फूल नहीं खिल रहे, तो पौधे में डालें एक चौथाई चम्मच ये 4 चीजें दोगुना रफ्तार के साथ देगा ढेरों फूल, माता रानी होगी प्रसन्न