गुड़हल के पौधे में फूल नहीं खिल रहे, तो पौधे में डालें एक चौथाई चम्मच ये 4 चीजें दोगुना रफ्तार के साथ देगा ढेरों फूल, माता रानी होगी प्रसन्न

On: Tuesday, September 30, 2025 1:16 PM
गुड़हल के पौधे में फूल नहीं खिल रहे, तो पौधे में डालें एक चौथाई चम्मच ये 4 चीजें दोगुना रफ्तार के साथ देगा ढेरों फूल, माता रानी होगी प्रसन्न

नवरात्री में गुड़हल के फूलों का बहुत ज्यादा खास महत्त्व होता है इसके फूल माता रानी को चढ़ाने से माता प्रसन्न होती है पौधे से गुड़हल के फूलों की अधिक पैदावार लेने के पौधे में ये खाद डालना जरुरी होता है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ावा मिलता है।

दोगुना रफ्तार से ढेरों फूल देगा गुड़हल का पौधा

गुड़हल का पौधा लगाना बहुत आसान होता है इस पौधे को ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती है बस महीने में एकबार पौधे को कुछ जरुरी खाद देना होता है जिससे पौधा कभी फूल देना बंद नहीं करता है आज हम आपको कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे में फूलों की उपज बढ़ाने के साथ पौधे को मिलीबग जैसे कई अन्य कीटों से सुरक्षित रखने के लिए भी फायदेमंद होती है। इसके अलावा पौधे को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए गुड़हल के पौधे को धुप काफी पसंद होती है।

गुड़हल के पौधे में डालें 1 चौथाई चम्मच ये चीजें

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको पोटाश, सीवीड, नीम खली, और वुड ऐश के बारे में बता रहे है। ये सबसे उत्तम और उत्कृष्ट खाद होती है पोटाश पौधे में पोटेशियम की पूर्ति करता है और फूलों की संख्या बढ़ाता है पत्तियों का रंग हरा करता है और पौधे को स्वस्थ रखता है सीवीड एक नेचुरल उर्वरक है सीवीड फर्टिलाइजर पौधे में फूल बनने की प्रक्रिया को तेज करता है जिससे गुड़हल पर अधिक फूल खिलते है। ये पौधे की जड़ प्रणाली को भी मजबूत करती है। नीम खली और वुड ऐश एक ऑर्गेनिक कीटनाशक के रूप में कार्य करते है। ये पौधे को कई प्रकार के हानिकारक कीटों और रोगों से बचाते है नीम खली पौधे में नाइट्रोजन की पूर्ति भी करती है वुड ऐश से गुड़हल के पौधे को कैल्शियम और पोटैशियम मिलता है।

इसका उपयोग करने के लिए एक कंटेनर में एक चौथाई चम्मच पोटाश, एक चम्मच सीवीड, एक चम्मच नीम खली और एक चम्मच वुड ऐश को मिलाकर पौधे की मिट्टी में इस मिश्रण को डालना है और फिर पौधे में थोड़ा पानी सींच देना है ऐसा करने से पौधे को नुट्रिशन मिलेगा और पौधा स्वस्थ रहेगा। इसका उपयोग महीने में एकबार जरूर करना है। जिससे पौधा हमेशा फूलों से हमेशा भरा हे दिखेगा।

यह भी पढ़े मोगरा के पौधे में होगी डबल फ्लॉवरिंग, एक गिलास पानी में 1 चम्मच मिलाकर डालें ये चीज माली ने बताया पौधे से फूल लेने का राज