तोरई के पौधे में डालें ये घरेलू खाद, पूरे सीजन झोला भर-भर कर मिलेगी अनगिनत तोरई, बस फॉलो करें ये टिप्स

On: Monday, September 29, 2025 9:00 PM
तोरई के पौधे में डालें ये घरेलू खाद, पूरे सीजन झोला भर-भर कर मिलेगी अनगिनत तोरई, बस फॉलो करें ये टिप्स

ये समझ नहीं आ रहा की तोरई के पौधे में कौन सा खाद डालें तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। आज हम आपको तोरई के पौधे में डालने के लिए बहुत जबरदस्त खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे में तोरई की उपज को कई गुना बढ़ा देगी।

पूरे सीजन झोला भर-भर कर मिलेगी तोरई

तोरई एक बेलवर्गीय सब्जी है किचन गार्डनिंग के शौकीन लोग अपने बगीचे में इसके पौधे लगाना बहुत पसंद करते है अक्सर कुछ लोग सोचते है की वह अपने तोरई के पौधे को कौन सी खाद दें जिससे पौधे में तोरई की उपज बढ़ जाए। तोरई के पौधे में जैविक खाद देना चाहिए जिससे पौधे को लंबे समय तक पोषण मिलता रहता है और उपज अच्छी होती है तोरई की बेल को सहारा देना चाहिए जिससे बेल का विकास अच्छे से होता है। इसके पौधे को अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए और समय-समय पर पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करते रहना चाहिए। जिससे जड़ों में हवा पहुँचती है।

तोरई के पौधे में डालें ये घरेलू खाद

तोरई के पौधे में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट खाद, नीम खली, राख, और जिप्सम के मिश्रण की खाद के बारे में बता रहे है। ये पौधे पोषण देने के लिए सबसे महत्वूर्ण खाद होती है। ये न केवल पौधे में फलों की उपज को बढ़ाती है बल्कि उसे कीटों और बिमारियों से भी सुरक्षित रखती है। गोबर की खाद मिट्टी की गुणवत्ता और संरचना में सुधार करती है। नीम खली और राख पौधे के लिए एक ऑर्गेनिक कीटनाशक के रूप में काम करती है। राख में भरपूर मात्रा में पोटेशियम भी होता है जो तोरई की गुणवत्ता को अच्छा करता है। जिप्सम मिट्टी में कैल्शियम और सल्फर की पूर्ति करता है। जिससे पत्तियों का रंग गहरा हरा होता है और क्लोरोफिल बनने में मदद मिलती है। साथ ही पौधे की जेड अच्छे से विकसित होती है।

खाद डालने की प्रक्रिया

तोरई के पौधे में खाद का उपयोग करने के लिए पहले खाद की सही मात्रा जानना आवश्यक होता है इसके लिए एक कंटेनर में 3 मुट्ठी गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट, एक मुट्ठी नीम खली, दो मुट्ठी राख और दो चम्मच जिप्सम को डालकर एक मिश्रण तैयार करना है फिर इसे तोरई के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई कर के डालना है इसके बाद पानी की हल्की सिंचाई कर देना है ऐसा करने से तोरई की बेल खूब सारी तोरई से लद जाएगी।

यह भी पढ़े मोगरा के पौधे में होगी डबल फ्लॉवरिंग, एक गिलास पानी में 1 चम्मच मिलाकर डालें ये चीज माली ने बताया पौधे से फूल लेने का राज