सब्जी-फल आदि की खेती करते हैं, और उसमें कीड़े लग जाते हैं तो चलिए बताते हैं कीटों को रोकने के लिए घर पर कैसे जुगाड़ अपनाएं-
कीट रोकने का जुगाड़
सब्जी-फल आदि की खेती कई तरह से लोग करते हैं। कुछ लोग व्यवसाय के तौर पर सब्जी फल लगाते हैं तो कुछ लोग अपने इस्तेमाल के लिए घर के आस-पास लगा लेते हैं। लेकिन इन दोनों लोगों को कीड़ों से बहुत ज्यादा नुकसान होता है। अगर कीड़े लग जाते हैं तो उसके लिए कीटनाशक छिड़कना पड़ता है। जिससे फसल और फल दोनों को नुकसान होता है। वह रासायनिक कीटनाशक होता है। जिससे सेहतमंद फसल नहीं रह जाती है। इसलिए आपको यहां पर एक ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिसमें किसी तरह प्रभाव फसल पर नहीं पड़ेगा और यह सस्ता है। घर पर रखी चीजों से बना सकते हैं।
इसमें कीड़े इस तरीके से चिपकते हैं कि दोबारा निकल नहीं पाते। दरअसल यहां पर स्टिकी ट्रैप की बात की जा रही है। जिसे घर पर तैयार कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे।

स्टिकी ट्रैप कैसे बनाएं
स्टिकी ट्रैप जो की कागज के छोटे-छोटे टुकड़े होते हैं जो की खूब खेतों में आपने देखे होंगे। यह मुख्य तौर पर पीले रंग में देखने को मिलते हैं। लेकिन लाल या हरा रंग का कागज भी ले सकते हैं। इन रंगीन कागज के अलावा आपको गोंद, कैंची और लकड़ी की जरूरत पड़ेगी। जिसमें कागज को पीले आकार में काटते हैं। फिर उसे पर गोंद चिपका देना है। इसके बाद लकड़ी की डंडी में आपको इन्हें लगाकर खेतों के बीच-बीच में या जहां पर भी आपने फल और सब्जी लगाई है वहां पर लगाना है।
जिससे कीड़े इसमें जाकर चिपक जाते हैं और फल को नुकसान नहीं पहुंच पाए। यह रंग-बिरंगे कागज होते हैं, जो की कीड़ों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं, और एक बार इनके पास आ जाते हैं तो फिर वह इस जाल में फस जाते हैं।
यह भी पढ़े- यूरिया का पीछा छोड़ें, उसकी जगह यह 3 खाद कर सकते हैं इस्तेमाल, यूरिया की किल्लत में मिलेगी राहत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












