अपराजिता के पौधे को फूलों से भरा बनाना चाहते है तो पौधे को ये खाद जरूर दें जिससे पौधे में फूलों की पैदावार दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ जाएगी। तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से अपराजिता की केयर के बारे में विस्तार से जानते है।
त्यौहारों में अपराजिता अनेकों फूलों से लदा रहेगा
सितंबर अक्टूबर का महीना पूरा त्यौहारों से भरा हुआ होता है इन दिनों पूजा पाठ बहुत होती है जिसमे अपराजिता के फूलों की भी बहुत जरूरत होती है अपराजिता के पौधे में फूलों की मात्रा को बढ़ाने के लिए ये लिक्विड खाद बहुत फायदेमंद साबित होती है इस खाद को घर में बनाना बहुत आसान होता है। ये खाद अपराजिता की फूलों की गुणवत्ता को भी बढ़ाती है जिससे फूलों का आकर और खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। अपराजिता की बेल सहारे के साथ तेजी से फैलती है। इसके पौधे की मिट्टी में 2 महीने में एकबार वर्मीकम्पोस्ट खाद जरूर मिलाना चाहिए।

अपराजिता के पौधे में डालें ये पॉवर बूस्टर
अपराजिता के पौधे में फूलों की उपज बढ़ाने के लिए आपको पौधे में DAP और पोटाश से बनी तरल खाद डालना चाहिए। DAP अपराजिता की बेल को तेजी से बढ़ता है और पौधे की जड़ों और कलियों की ग्रोथ में मदद करता है। जिससे फूल बड़े और ज्यादा संख्या में खिलते है पोटाश अपराजिता के फूलों का रंग और चमक गहरा होता है। ये पौधे में पोटेशियम की कमी को तेजी से पूरा करता है। अगर आपके पोटाश नहीं है तो आप केले के छिलके या राख का प्रयोग भी पौधे में कर सकते है। जिससे पौधे में लंबे समय तक और लगातार फूल आते रहते है।
कैसे करें प्रयोग
अपराजिता के पौधे में DAP और पोटाश से बनी तरल खाद का उपयोग करने के लिए एक गिलास पानी में 5 दाने DAP, और 2 चुटकी पोटाश को डालना है और गिलास को ढक कर 12 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर इसे एक लीटर पानी में डायलुट करके अपराजिता के पौधे में डालना है। ऐसा करने से पौधे में बहुत ज्यादा अधिक मात्रा में शंखपुष्पी फूल खिलेंगे। इसका उपयोग महीने में एक बार कर सकते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद