रबी में खेतों में बो दें गेहूं की ये किस्म, मोटे व चमकदार दानों से भर जाएगा गोदाम मात्र 2 सिंचाई में होगी तैयार, जाने नाम

On: Saturday, September 27, 2025 12:37 PM
रबी में खेतों में बो दें गेहूं की ये किस्म, मोटे व चमकदार दानों से भर जाएगा गोदाम मात्र 2 सिंचाई में होगी तैयार, जाने नाम

गेहूं की खेती का समय नजदी आ चूका है किसान खेती के लिए जोरो से तैयारी में जुट गए है। गेहूं की बुवाई के लिए ये किस्म बहुत लाभकारी और आदर्श है इसकी डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा होती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

रबी में खेतों में बो दें गेहूं की ये किस्म

रबी सीजन की शुरुआत होने वाली है इस सीजन में गेहूं की खेती किसान बहुत बड़े स्तर पर करते है। गेहूं की खेती के लिए सबसे महत्वपूर्ण अच्छी किस्म का चयन करना होता है। आज हम आपको गेहूँ की एक सबसे अच्छी उपज देने वाली किस्म के बारे में बता रहे है ये किस्म कम पानी में भी अच्छी बढ़वार करती है और मध्यम आकार के मोटे व चमकदार दाने देती है। इसकी मांग बाजार में बहुत होती है क्योकि इसके आटे की रोटी खाने में स्वादिष्ट और सेहतमंद होती है। गेहूं की ये किस्म बिमारियों के प्रति सहनशील है और असिंचित या अर्धसिंचित क्षेत्रों के लिए एक उत्तम विकल्प है। गेहूं की इस किस्म का नाम एचआई 1531 है इसे हर्षिता के नाम से भी जाना जाता है। ये गेहूं की एक शरबती किस्म है।

गेहूं की एचआई 1531 किस्म

अगर आप गेहूं की एचआई 1531 किस्म की खेती करना चाहते है। तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना चाहिए जिससे खेती करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। गेहूं की एचआई 1531 किस्म की बुवाई के लिए 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच का समय उत्तम होता है। इसकी बुवाई से पहले खेत की जुताई करके मिट्टी में गोबर की खाद मिलाना चाहिए। इसकी खेती के लिए एक से दो सिंचाई में भी बुवाई की जा सकती है। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना सबसे उत्तम साबित होता है। बुवाई के बाद गेहूं की एचआई 1531 किस्म की की असल लगभग 130-135 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है।

उत्पादन क्षमता

गेहूं की एचआई 1531 किस्म रोगों के प्रति सहनशील है और उच्च तापमान व कम नमी को सहन कर सकती है इसकी उत्पादन क्षमता बहुत अच्छी होती है एक हेक्टेयर में गेहूं की एचआई 1531 किस्म की खेती करने से लगभग 45 से 46 क्विंटलकी उपज मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रुपए की कमाई कर सकते है। इसकी मांग बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है।

यह भी पढ़े 1 हेक्टेयर में बुवाई 65 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई, धन्ना सेठ बनाएगी गोभी की ये किस्म मंडी में पाएगी तगड़ा दाम, चुने सही बीज