गोभी की ये वैरायटी बहुत जबरदस्त कमाई कराने वाली होती है इसकी खेती में अच्छा उत्पादन पाने के लिए खेत तैयार करने से लेकर सिंचाई के सही तरीके पर खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
धन्ना सेठ बनाएगी गोभी की ये किस्म
फूलगोभी की खेती बहुत अच्छी मानी जाती है ये सब्जी लोगों की फेवरेट सब्जियों की गिनती में आती है। गोभी की खेती के लिए सबसे जरुरी बात सही किस्म का चयन करना होता है। अच्छी किस्म से ज्यादा पैदावार तो मिलती ही है साथ में रोगों और कीटों के प्रति प्रतिरोधी भी होती है। जिससे फसल को ज्यादा नुकसान नहीं होता है। ये किस्म आकर्षक, सफेद और सघन दही जैसी होती है। ये जल्दी पककर तैयार हो जाती है। गोभी की इस किस्म का नाम सेमिनिस SV4051 है ये एक अर्ध-सीधी और जल्दी पकने वाली उष्णकटिबंधीय फूलगोभी की हाइब्रिड किस्म है। इसकी खेती किसानों को बहुत जबरदस्त मुनाफा कराती है।

फूलगोभी की सेमिनिस SV4051 किस्म
फूलगोभी की सेमिनिस SV4051 किस्म व्यावसयिक खेती के लिए बहुत सर्वोत्तम होती है। इसकी खेती के उचित जल निकासी वाली उपजाऊ पोषक तत्व से भरपूर मिट्टी की आवश्यकता होती है इसके पौधों को बीज के द्वारा नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है। प्रति हेक्टेयर बुवाई के लिए लगभग 150-180 ग्राम बीज की जरूरत होती है। इसकी खेती के लिए पहले खेत को जोतकर मिट्टी को भुरभुरा बनाकर तैयार चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालना चाहिए। इसकी खेती में
पंक्ति से पंक्ति 60 सेमी और पौधे से पौधे 45 सेमी की दूरी पर लगाना उचित होता है। इसकी खेती में ड्रिप विधि से हर 2-4 दिन में और स्प्रिंकलर से हर 8-12 दिन में सिंचाई कर सकते है। रोपाई के बाद फूलगोभी की सेमिनिस SV4051 किस्म की फसल करीब 60-65 दिन बाद तैयार हो जाती है।
जाने उत्पादन
फूलगोभी की सेमिनिस SV4051 किस्म मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है एक हेक्टेयर में फूलगोभी की सेमिनिस SV4051 किस्म की खेती करने से लगभग 60 से 90 क्विंटल तक उपज प्राप्त होती है। किसान इसकी खेती से लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते है। इस किस्म की खासियत ये है की ये भारी बारिश और गर्म परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होती है और इसमें अच्छी आत्म-कवरिंग क्षमता होती है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद