PM किसान की 21वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में आया, इन 3 राज्यों को अग्रिम राशि ₹2000 जारी, ऐसे चेक करें स्टेटस

On: Friday, September 26, 2025 5:21 PM
PM किसान योजना की 21वीं किस्त जारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाला हितग्राहियों के लिए अच्छी खबर है 21वीं किस्त के ₹2000 जारी किए गए हैं चलिए जानते हैं पूरी खबर-

PM किसान योजना की 21वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को मिला है, 21वीं किस्त जारी की गई है। जिसमें आपको बता दी कि सिर्फ तीन राज्यों के किसानों को यह पैसा मिला है। दरअसल किसानों की जरूरत को ध्यान में रखकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में यह फैसला लिया है और यह जानकारी भी वीडियो के माध्यम से दी है कि किसानों की मदद करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। जिसमें 27 लाख से अधिक किसानों को 540 करोड रुपए की अधिक राशि उनके खाते में आई है।

इन 3 राज्यों के किसानों को मिला फायदा

पीएम किसान की 21वीं किस्त का इंतजार देश भर के किसानों को है। लेकिन अभी सिर्फ तीन राज्यों के किसानों को यह पैसा मिला है और ऐसा इसलिए हुआ है कि उन्हें उसे राशि की जरूरत है। जैसा कि आप जानते हैं पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ के कारण किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, और आने वाले समय में बुवाई करने के लिए उन्हें अधिक खर्च करना पड़ेगा। खेत के सफाई करनी पड़ेगी और फिर बुवाई करनी पड़ेगी। वहीं बीते नुकसान का भी भरपाई होनी है।

इसलिए सरकार उन्हें खाद बीज आदि की खरीदी के लिए उनके हिस्से का पैसा समय से पहले दे रही है। इसलिए 21वीं किस्त की अग्रिम राशि इन राज्यों में जारी की गई है।

जिसमें पंजाब के किसानों को कुल मिलाकर 221.98 करोड रुपए, उत्तराखंड के किसानों को कुल मिलाकर 157.83 करोड रुपए और हिमाचल प्रदेश के किसानों को कल 160.1 करोड रुपए दिए गए हैं।

कृषि मंत्री का इस पर बयान

पंजाब-उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हालात देखते हुए किसानों की स्थिति को समझते हुए आज के दिन कृषि भवन से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी की गई। जिसमें किसानों के खाते में दो ₹2000 ट्रांसफर किए गए। जिसमें बाढ़-बारिश-भूस्खलन से प्रभावित राज्य पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों को राहत मिली।

जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का यह कहना था कि 4 लाख एकड़ से अधिक की फसल बाढ़ के कारण खराब हुई है, पशुओं की जान गई है, इसीलिए पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया और पीएम किसान की 21वीं किस्त की अग्रिम राशि जारी की, इससे किसान रबी फसल के लिए खाद, बीज खरीद पाएंगे। इस तरह किसानों को समय से पहले ही योजना का फायदा मिल गया है।

यह भी पढ़े- महिलाओं के खाते में आए 10 हजार रु, पीएम मोदी ने किया ट्रांसफर, लॉन्च हुई नहीं योजना, क्या आपके खाते में आया पैसा?