Gardening Tips: रसोई में रखी ये चीज मोगरे के पौधे में करेगी ढेर सारे फूलो की बौछार, इस तरह करें इस्तेमाल खिलखिला उठेगा आपका गार्डन…
स्टैप 1
हल्दी का इस्तेमाल मोगरे के पौधे में काफी ज्यादा कारगर साबित होता है, हल्दी का उपयोग किसी भी चीज में किया जा सकता है नुकसानदायक नहीं होती है। लेकिन सही मात्रा में पोधो में इसका इस्तेमाल होना जरुरी है नहीं तो आपका पौधा खराब भी हो सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले 1 से 2 चम्मच हल्दी लेनी है और उसे एक लीटर पानी में अच्छी तरह से मिला लेना है। पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए हल्दी का पानी बहुत ही लाभदायक माना जाता है।
इससे पौधे की मिट्टी भी नमी से भर जाएगी। साथ ही उसको हल्दी की एंटीबायोटिक भी मिल जाएगी। हल्दी के पानी को मोगरे की मिट्टी के आस-पास डालें। इससे हल्दी पूरी तरह मोगरे के पौधे की मिट्टी में मिल जाएगी और पौधे को बहुत ही अच्छे पोषक तत्व मिल सकेंगे। यदि आप हल्दी का इस्तेमाल मोगरे के पौधे में करते है तो इससे आपको बहुत ही फायदा होने वाला है।
स्टैप 2
दोस्तों दालचीनी पाउडर भी बहुत ही अच्छा पौधो की गोरथ के लिए माना जाता है, दालचीनी पाउडर भी आपके मोगरे के पौधे के लिए बहुत ही ज्यादा असरदार हो सकता है। इसके लिए आपको मोगरे के पौधे में एक या आधा चम्मच पाउडर लेना है और गमले की मिट्टी में अच्छी तरह से मिला देना है।
फिर इसकी निराई गुड़ाई करके इस मिट्टी को ऊपर नीचे करना है ताकि दालचीनी का पाउडर मिट्टी में अच्छी तरह से मिल जाए। इस तरह दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल करने से आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा और आपका पौधा काफी अच्छी ग्रोथ करना शुरू कर देगा।
स्टैप 3
दोस्तों आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से इसके पत्तियों में कीड़े लगने की समस्या को खत्म करता है। आप 1 से 2 लीटर पानी में एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे अच्छी तरह से मिलकर एक घोल तैयार कर ले। फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर आप मोगरे के पौधों पर इसका छिड़काव कर सकते हैं। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका छिड़काव करते रहने से आपके पौधों में कभी भी कीड़े लगने की समस्या नहीं रहेगी। और इसके इस्तेमाल से आपके मोगरे का पौधा काफी तेजी से बढ़ेगा और इसमें ढेर सारे फूल आना शुरू हो जायेगे।