MP के सोयाबीन किसानों को मिलेगा भावांतर योजना का फायदा एसपी से कम भाव पर हुई बिक्री तो सरकार करेगी घाटी की भरपाई जानिए कैसे मिलेगा फायदा-
MP के सोयाबीन किसानों के लिए राहत की खबर
मध्य प्रदेश में कई किसान सोयाबीन की खेती करते हैं। जिन्हें कुछ समय से यह समस्या थी कि उन्हें सोयाबीन का भाव अच्छा नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें घाटा हो रहा था। जिसके बाद उन्होंने सरकार के सामने भी अपनी समस्या को रखा, सरकार से शिकायत की, किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, ऐसे में सोयाबीन के किसानों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, और उनके लिए भावांतर योजना को लागू किया है। चलिए आपको बताते हैं यह योजना किस तरीके से किसानों की मदद करेगी।

भावांतर योजना का लाभ कैसे मिलेगा
दरअसल, केंद्र सरकार ने सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रु बताया है। जिसमें किसानों को फायदा होगा। लेकिन अगर अभी के सोयाबीन किसानों को भाव अच्छे नहीं मिलते हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मिलते हैं, तो ऐसे में सरकार उन पैसों की भरपाई करेगी। जिसमें बिक्री और न्यूनतम समर्थन मूल्य के बीच जो राशि बचेगी सरकार से वह पैसा मिलेगा। जिससे किसानों को पूरी एमएसपी मिलेगी।
सोयाबीन किसानों को मुआवजा
सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों को इस समय कई तरह की समस्याएं देखनी पड़ रही है। खेतों में पीला मोजेक रोग भी दिखाई पड़ रहा है। जिससे फसल खराब हो रही है, तो उसकी सरकार से किसानों ने अभी अनुरोध किया कि उन्हें इसकी भरपाई भी की जाए, राहत राशि मिले, छती पर किसानों को मदद मिले, तो ऐसे में सरकार ने कहा कि सर्वे होगा। जिन किसानों की फसल पीला मोजेक रोग से खराब हुई है उन्हें राहत मिलेगी, सरकार राहत राशि देगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद