नींबू के पौधे में फलों की उपज बढ़ाने के लिए पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद देने की जरूरत होती है। तो चलिए जानते है पौधे को कौन सी खाद देना चाहिए और पौधे की देखरेख कैसे करें चाहिए।
रसीले फलों से लद जाएगा नींबू का पौधा
अक्सर कुछ लोगों को बागवानी का शौक होता है और वह नर्सरी से तरह-तरह के पेड़ पौधे लाकर घर के बगीचे में लगाना पसंद करते है कई बार नर्सरी से लाने के बाद कुछ लोगों के नींबू के पौधे में फल नहीं आते है क्योकि नर्सरी में लगे पौधों को हरा भरा रखने के लिए माली केमिकल खाद का उपयोग करते है जिसका असर पौधे में सिर्फ कुछ समय तक ही रहता है और असर खत्म होते ही की हालत और खराब होने लगती है। इसलिए जब भी पौधा नर्सरी से लाएं तो उसे गमले में लगाने से पहले उसकी मिट्टी को थोड़ा निकालकर फिर नई मिट्टी तैयार करके पौधा लगाना चाहिए। मिट्टी तैयार करने के लिए मिट्टी में गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट, रेत नीम खली, सीवीड और हल्दी डालकर मिट्टी को गमले में भरकर फिर पौधा लगाना चाहिए।

नींबू के पौधे में डालें ये तरल खाद
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको मेथी के पाउडर और गुड़ से बनी तरल खाद के बारे में बता रहे है ये एक नेचुरल खाद के रूप में काम करती है मेथी के पाउडर में पोटेशियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, और कॉपर जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को नुट्रिशन प्रदान करते है जिससे पौधे में फल फूल बहुत ज्यादा मात्रा में आते है। मेथी में एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी गुण भी मौजूद होते है जो पौधे को फंगल इन्फेक्शन से बचाते है और स्वस्थ विकास को बढ़ावा देते है गुड़ एक प्राकृतिक उर्वरक है जो मिट्टी को बेहतर बनाता है और उसके टेक्सचर में सुधार करता है।
कैसे करें प्रयोग
नींबू के पौधे में मेथी के पाउडर और गुड़ से बनी तरल खाद का उपयोग करने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी के पाउडर और एक चम्मच गुड़ को डालना है और उसे एयर टाइड कंटेनर में डालकर तीन के लिए छोड़ देना है तीन दिन बाद ये लिक्विड फर्टिलाइजर बनकर तैयार हो जाएगा। इसे लिक्विड को दोगुना साफ पानी में डायलूट कर लेना है और फिर नींबू के पौधे में एक लीटर डालना है ऐसा करने से पौधे में रसीले नींबू की पैदावार कई गुना बढ़ जाएगी। जिससे आपका पौधा अनगिनत मात्रा में नींबू देना शुरू कर देगा।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद